केके पाठक गो बैक: ABVP के छात्रों ने ACS के खिलाफ लगाए नारे, आवास का किया घेराव
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार
एबीवीपी के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों द्वारा केके पाठक के काम करने के तरीके को तानाशाह बताते हुए उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए कहा गया. विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने ‘केके पाठक गो बैक’ के नारे भी लगाए.प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया.
इस दौरान छात्र नेताओं और पुलिस के बीच तू तू-मे मे हुई. मौके पर हंगामा कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा हिरासत में भी लिया गया.ABVP ने अपनी कई सारी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. दरअसल 11 महीने से बिना मानदेय के प्रदेश के विश्वविद्यालय में हजारों अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके मानदेय का जिम्मा शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय पर डाल रहा है. इससे शिक्षकों के लिए काफी संकट बना हुआ है.
जिसे देखते हुए विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बिहार प्रदेश मंत्री नीतीश पटेल ने अतिथि शिक्षकों का बकाया मानदेय तुरंत जारी करने का निर्देश जारी किया है.वहीं सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का फरवरी माह से बकाया वेतन एवं पेंशन तुरंत जारी किए जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय सुचारू रूप से कामकाज कर सके, इसके लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के खातों पर लगे रोक को तुरंत हटाये जाने की मांग की गई है.
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राजभवन में तकरार चल रही है। इस बीच खुद को ABVP के कार्यकर्ता बताने वाले कुछ लोग केके पाठक के आवास का घेराव करने पहुंच गए। ये लोग विश्वविद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने का विरोध कर रहे थे। हालांकि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस हिरासत में लेकर शास्त्रीनगर थाने ले गई।
- यह भी पढ़े………
- रघुनाथपुर : छांव में बैठी दो महिलाओं को ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत,दूसरी घायल
- खाना बनाने की चिंगारी से घर में लगा आग
- यूपीएससी-2023 में 1016 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा