KKR vs RCB Spinners bagging most wickets in an IPL match and IPL innings IPL 2023 shameful record

Hindustan Hindi News


फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुरुवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर ही ढेर हो गई। केकेआर के स्पिनर्स ने इस दौरान 10 में से 9 विकेट चटकाए। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पिनर्स ने इतने विकेट चटकाए हो। इससे पहले एक पारी में स्पिनर्स द्वारा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। इस टीम ने 3 बार यह कारनामा किया है।

IPL 2023 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की जोरदार वापसी, आरसीबी टॉप 4 से बाहर

आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं सुयश शर्मा को तीन तो सुनील नरेन को दो सफलताएं मिली। केकेआर की ओर से बतौर तेज गेंदबाज एक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बात आईपीएल में एक पारी में स्पिनर्स द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली टीम की सूची में नजर डालें तो टॉप 4 में तीन बार यह कारनामा सीएसके ने किया है। चेन्नई के स्पिनर्स ने 2012 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और 2019 में ही आरसीबी के खिलाफ एक पारी में 8-8 विकेट चटकाए थे।

आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली को झूमे जो पठान के हुक स्टेपस सिखाते दिखे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

स्पिनर्स द्वारा आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट-

9 – केकेआर बनाम आरसीबी, आज

8 – सीएसके बनाम डीसी, 2012

8 – सीएसके बनाम आरसीबी, 2019

8 – सीएसके बनाम डीसी, 2019

वहीं इस मैच में स्पिनर्स द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने का भी रिकॉर्ड बना। आईपीएल में इससे पहले स्पिनर्स द्वारा एक मैच में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के नाम था। 2012 में इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में कुल 11 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे। मगर केकेआर बनाम आरसीबी मैच में यह रिकॉर्ड टूटा है। इस मैच में कुल 12 सफलताएं स्पिनर्स को मिली है। 9 विकेट केकेआर के स्पिनर्स को मिले तो वहीं तीन विकेट आरसीबी के स्पिनर्स ने चटकाए।

आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने रहमानुल्लाह गुरबाज

स्पिनर्स द्वारा आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 

12 – केकेआर बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज

11 – केकेआर बनाम केएक्सआईपी, कोलकाता, 2012

11 – केकेआर बनाम डीसी, कोलकाता, 2018

11 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2019

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!