ऐप पर पढ़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची हैं, ऐसें में उनकी नजरें इस लय को बरकरार रखने पर होगी। केकेआर के लिए पिछले मैच में जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे थे जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से धूल चटाकर सीजन का पहला मैच जीता था। आज के मुकाबले में दोनों टीमें कि प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, आइए जानते हैं-
सबसे पहले बात होम टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं, केकेआर ने श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को अपने खेमे में शामिल किया था। रॉय आज के मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे ऐसे में टीम उन्हें रहमनतुल्ला गुरबाज की जगह मौका दे सकती है। आंद्रे रसेल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। रसेल ने पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 19 गेंदों पर 35 रन बनाए थे लेकिन अगले दो मैचों में वह शून्य और एक रन ही बना पाए। जमैका का यह आक्रामक बल्लेबाज अब बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होगा।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद वापसी करने में कामयाब रही है। टीम ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया। टीम को अभी भी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खासकर मंयक अग्रवाल और कप्तान एडन मार्करम जैसे बल्लेबाजों से। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच में बदलाव के बिना उतर सकती है। क्योंकि पिछले मैच में खेलने वाली टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
IPL से बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग कराने की फिराक में सऊदी अरब, बीसीसीआई से कर सकता है खास मांग
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय/रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन XI : मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक