Breaking

KKR vs SRH Sunrisers Hyderabad batter Harry Brook become first player to score a century in ipl 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में शतक जड़ दिया है। वह आईपीएल के 16वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। हैरी ने 55 गेंद में 100 रन पूरे किए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। आईपीएल 2023 में शुरुआती कुछ मैचों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैरी ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ मैच में दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें फ्रेंचाइजी ने 13.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हैरी ब्रूक पारी की शुरुआत करने के बाद अंत में नाबाद लौटे। वह 55 गेंद में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 46 रन, तीसरे विकेट के लिए कप्तान मार्करम के साथ 72 रन और फिर अभिषेक शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 

ब्रुक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे। लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और तीन छक्के जड़े थे।

पाकिस्तान ना जाकर IPL खेलने पर न्यूजीलैंड खिलाड़ियों पर भड़के अब्दुल रज्जाक, जानिए क्या बोल गए

ब्रूक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे। लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था। ब्रुक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े। ब्रुक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!