ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी में भले ही शानदार प्रदर्शन कर रही हो लेकिन बतौर बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय है। जारी सीजन में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं लेकिन स्ट्राइक रेट कम है। जारी सीजन में वह दो अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि पिछले दो मैचों में उन्होंने दो मेडन ओवर खेले है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ और अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान केएल राहुल ने मेडन ओवर खेले।
राहुल ने पारी का पहला ओवर मेडन खेला
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस सीजन से पहले अपने 8 साल के आईपीएल करियर के दौरान एक भी मेडन ओवर नहीं खेला था। लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने लगातार मैचों में मेडन ओवर खेले हैं। राहुल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी के पहले ओवर में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ एक भी रन नहीं बना सके। वहीं शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी की शुरुआत में भी राहुल ने वही प्रदर्शन दोहराया और कोई रन नहीं बना सके। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में रन नहीं दिया और इस दौरान स्ट्राइक पर केएल राहुल थे।
केएल राहुल ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। राहुल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। इस मैच से पहले राहुल के नाम 6989 रन थे। राहुल ने ये उपलब्धि 197 पारियों में हासिल की, जबकि विराट कोहली ने ये कारनामा 212 पारियों में किया था। धवन ने 246 पारियों में 7000 के आंकड़े को छुआ था। राहुल 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।