ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का एक्शन जारी है। 16वें सीजन के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसएजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टक्कर हो रही है। पंजाब ने टॉस जीता और लखनऊ को बैटिंग का न्यौता मिला। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने ना सिर्फ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई बल्कि मौजूदा सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी ठोक दिया। राहुल ने काइल मेयर्स (29) के संग पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। राहुल ने 40 गेंदों में 7 चौकों के जरिए पचासा कंप्लीट किया। यह उनके आईपीएल करियर की 32वीं फिफ्टी है।
राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान दो अहम रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। वह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज चार हजारी बन गए हैं। उन्होंने महज 105 पारियों में लीग में 4000 रन पूरे कर लिए। राहुल ने इस मामले में नंबर वन का ताज कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल को पछाड़कर हासिल किया है, जो 112 पारियों में चार हजारी बने थे। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (112 पारियों) हैं। इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (128 पारियों) चौथे जबकि ‘360 डिग्री प्लेयर’ एबी डिविलियर्स (131 पारियों) पांचवें स्थान पर हैं।
राहुल ने इसके अलावा बतौर कप्तान भी कीर्तिमान बनाया। वह कप्तान के रूप में सबसे तेज 2000 रन कंप्लीट करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह कप्तान रहते हुए 47 पारियों में दो हजारी बन गए। उन्होंने कोहली को पीछ़ा छोड़ा है, जिन्होंने 59 पारियों में इतने रन जुटाए। बता दें कि कोहली अब आईपीएल में कप्तानी नहीं करते। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। वैसे, कप्तान के तौर पर सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 46 पारियों में यह कमाल किया था।
एलएसजी बनाम पीबीकेएस मैच की बात करें तो राहुल ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। राहुल छठे विकेट के रूप में 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बने। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करने के बाद 74 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का मारा।