आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत में ही केएल राहुल की चोट ने मेजबान टीम एलएसजी की मुश्किलें बढ़ा दी है। फील्डिंग के दौरान लगी इस चोट की वजह से केएल राहुल को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें, इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
संजू सैमसन ने नहीं की कोई बेईमानी, रोहित शर्मा के विकेट पर इस नए वीडियो ने खोली पोल
केएल राहुल को यह चोट आरसीबी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। इस बॉल पर फाफ डुप्लेसी ने शानदार कवर ड्राइव लगाई थी। गेंद का पीछा करते हुए राहुल को असहजता महसूस हुई। जिसके बाद वह मैदान पर ही गिर गए। इस दौरान केएल राहुल काफी दर्द में दिखे। लखनऊ के फिजियो ने मैदान पर आकर राहुल की चोट का जायजा लिया। फिट नहीं होने की वजह से राहुल को मैदान छोड़ना पड़ा।
आकाश चोपड़ा ने MI के इस प्लेयर को बताया फ्यूचर सुपरस्टार, कहा- उसका अलग ही लेवल है
केएल राहुल की इस चोट पर आथिया शेट्टी का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
बात मुकाबले की करें तो फाफ डुप्लेसी ने बतौर कप्तान इस मैच में वापसी की है। बैंगलोर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आरसीबी की टीम में जोश हेजलवुड और अनुज रावत को जगह मिली है, वहीं लखनऊ ने एक बदलाव किया है। आवेश खान की जगह के गौतम को खिलाया गया है।
डेविड विली हुए आईपीएल 2023 से बाहर, धोनी के चहेते खिलाड़ी की हुई आरसीबी में एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।