किराने दुकान के आगे सोये युवक को मारा चाकू, पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण‚ बिहार
मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया वार्ड-6 के वार्ड सदस्य के पुत्र को आधा दर्जन लोगों ने किराने के दुकान के आगे सोये अवस्था में चाकू मार घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी राजकुमार साह उर्फ पारस का 30 वर्षीय पुत्र संदेश साह के रूप में हुई। राजकुमार साह उर्फ पारस जी कर्ण कुदरिया गांव में वार्ड-6 के वार्ड सदस्य हैं। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने घायल के शरीर पर गहरे चाकू की जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया वही सदर अस्पताल छपरा में घायल की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मामले में परिजनों ने बताया कि युवक किराने की दुकान पर सोया था वही आधा दर्जन लोग चोरी करने की नियत से शनिवार की देर रात्र दुकान पर पहुंचे। उसी दौरान दुकान पर सोये युवक को विरोध करने पर चाकू मार दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई है जिसमे शैलेश राय समेत आधा दर्जन को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को मारा टक्कर, पीएचसी में भर्ती
मानसून का आगाज, कई इलाके में गर्जना के साथ बरसे बादल.
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर चौपाल का आयोजन
गणेश मिश्रा ने दलबदलुओं को बताया शोकेस की मिठाई.