जाने श्री कृष्ण की मृत्यु कब और कैसे हुई थी

जाने श्री कृष्ण की मृत्यु कब और कैसे हुई थी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्री कृष्ण की लीलाओं से शायद ही कोई शख्स अंजान होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्ण की मृत्यु क्यूँ और कैसे हुई थी? और जब उनकी मृत्यु हुई तो उनके पास कौन पँहुचा था? चलिए इन विषयों पर बातें करते हैं; जैसे की हम सभी श्री कृष्ण की लीलाओ से ज्ञात हैं की वह कौन थे और कहा से आए थे और क्या क्या महान कार्य किए थे।

लेकिन आज जिस विषय पर हम बात करने जा रहे है, शायद ही लोग इसके बारे मे जानते होंगे। जब बलराम जी ने अपना शरीर त्याग दिया था तब श्री कृष्ण जी ने उन्हे देख लिया था, तब श्री कृष्ण जी को मालूम हो गया था अब सब समाप्त हो गया हैं। तो वह एक पीपल के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए जहा उन्होंने मे अपना चतुरबूझ रूप धारण किया हुआ था। श्री कृष्ण ने अपनी दाहिना झाँग पर अपना बाया पैर रखा हुआ था, उनका अति सुंदर लाल लाल कोमल चरण किसी लाल रक्त समान चमक रहा था। तभी वहा से एक जरा नामक बहेलिए एक हिरण की खोज में वहा से निकल रहा था। उसने श्री कृष्ण का लाल-लाल कोमल तलवा उसे एक हिरण के मुख के समान प्रीतित हुआ और उस बहेलिए ने कुछ न सोचते हुए श्री कृष्ण के तलवे पर अपने तीर से श्री कृष्ण का तलवा चीर दिया।

जब बहेलिए ने पास जाकर देखा तो उन्हे मालूम चला यह तो एक महा पुरुष श्री कृष्ण हैं, बहेलिए वही फुट फुट कर रोने लगा और अपनी मृत्यु की भीक मांगने लगा और कहने लगा, मेरी इस गलती की कोई माफी नहीं हैं, आप मुझे मृत्यु का दंड दीजिए जिससे मैं एसी गलती कभी न कर सकु। तब श्री कृष्ण जी कहते हैं, हे प्यारे! तू डर मत तूने कुछ भी अनुचित नहीं किया, मेरी मृत्यु तो निश्चित थी, जो कुछ भी होता हैं मैं उन सब मे समिलित होता हूँ और यह तो विधि का विधान हैं, तब श्री कृष्ण उस बहेलिए को बताते हैं की यह नियति कैसे हुई; श्री कृष्ण कहते हैं, पिछले जन्म मे तुम वानर राज बाली थे, जिसे मैंने धोखे से तीर मारा था। उस नियति के कारण ही यही नियति बनी, और इसी तरह तुमने मुझे धोखे से मारा, अब तुम उस स्वर्ग लोक की तरफ प्रस्थान करो, जिसकी प्राप्ति बड़े बड़े पुनने-वानों को होती हैं।

उसके बाद दारुक वहा आए, दारुक दरअसल भगवान श्रीकृष्ण के सारथी थे, जो बड़े स्वामी भक्त थे। श्री कृष्ण को देख कर उनका ह्रदय रो उठा और उनकी आँखों से आसू बहने लगे। श्री कृष्ण ने कहा, अब तुम अर्जुन के पास द्वारका  जोओ और अर्जुन को मेरे और बलराम के बारे मे बताओ और कह दो की अब श्री कृष्ण के बाद द्वारका पूरी तरह से डूब जाएगी। क्यूंकी श्री कृष्ण जी ने यह द्वारका सुमद्र से जमीन उधार लेके बनाई थी। और श्री कृष्ण की मृत्यु के बाद समुद्र यह जमीन वापिस लेने आएगा, इसलिए सभी द्वारका को खाली करदे और इंद्रहप्रस्थ चले जाए। दारुक श्री कृष्ण के आदेश का पालन करता हैं और जल्द से जल्द अर्जुन के पास  द्वारका पँहुचता है और अर्जुन को इस विषय मे सब कुछ बता देता हैं।

और फिर दारुक के जाने बाद ब्रह्मा, इन्द्र, शिव पार्वती, ऋषि-मुनि, अप्सराये, यक्ष-राक्षस व अन्य ब्राह्मण; श्री कृष्ण के परम धाम प्रस्थान को देखने के लिए आए उनके आने से उनका आकाश पूरी तरह से जग मगा उठा। और फिर तभी श्री कृष्ण ने अपना देह को वही त्याग किया।

 

यह भी पढ़े

 हनुमान जी के घर का पता मिल गया …

भूख हड़ताल कर सेविकाओ एवं सहायिकाओ ने किया विरोध 

गहनों से भरा थैला बाईक की डिक्की तोड़कर ले भागे उच्चके 

अन्त काल में जैसी मति वैसी गति – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध,भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी शुरू

आज का सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा देश, पृथ्वी के 10 फीसदी हिस्से पर है कब्जा

दोस्त के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने सरकारी शिक्षक ने भाभी का गंदा वीडियो बनाकर कई बार किया दुष्कर्म, पैसे भी वसूले

Leave a Reply

error: Content is protected !!