ज्ञान किसी की बपौती नहीं, पढ़कर कोई भी ज्ञानी बन सकता है- राजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरु कुल क्लासेस कोचिंग संस्थान में रविवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित कर टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को की गई पुरस्कृत।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो शांति भूषण ने किया।संस्थान के निदेशक प्रो अश्विनी कुमार तिवारी ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया।
सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।परीक्षा में टॉपर आये 7 वी वर्ग के चाहत सिंह दुतीय स्थान आदित्य 8वी कक्षा में प्रथम श्रेया शेखर दुतीय स्थान युवराज जयशवल,9वी वर्ग में प्रथम छोटू कुमार दूसरा स्थान श्रेयांस कुमार ने प्राप्त किया।वही 10वी वर्ग में प्रथम सुधीर कुमार दुतीय स्थान रितिक कुमारने प्राप्त किया वही 11वी में प्रथम स्थान रवि कुमार वही द्वितीय स्थान आदित्य कुमार ने प्राप्त किया।
सभी उत्तीर्ण छात्रों को अतिथियों के हाथों कप मेडल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।मुख्यातिथि शिक्षक राजन सिंह ने कहा कि ज्ञान किसी की बपौती नही कोई भी छात्र पढ़कर ज्ञानी बन सकता है।भारत का निर्माण उसकी कक्षाओं में हो रहा है।इस मौके पर आचार्य सतीश तिवारी रिंकू देवी बबलू तिवारी समाजसेवी बिनय कुमार भगत शिक्षक राहुल कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : 14 लीटर देसी शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
25 हजार का इनामी छोटू यादव गिरफ्तार, जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में था शामिल
बक्सर पुलिस ने मोस्ट वांटेड जीतू यादव को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था शामिल
बेगूसराय में तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दो दिन पहले ही पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा
ऊखीमठ पहुँची शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा