कोहली ने शतक जड़कर पाकिस्तान को किया बाहर,कैसे?

कोहली ने शतक जड़कर पाकिस्तान को किया बाहर,कैसे?

पाकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में भारत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

विराट कोहली के नाबाद शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के 241 रनों के जवाब में भारत ने 42.2 ओवर में 244 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया. विराट ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत दिला दी. भारत इस जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है. अब भारत का मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किंग कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने 287 पारी में ये कारनामा किया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने एक बार फिर काफी धीमी बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। कप्तान मोहम्मद रिजवान भी लंबे समय तक मैदान पर फंसे हुए नजर आये। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।

पांच साल पहले पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था। इसके बाद से ही लगातार भारतीय फैंस को पाकिस्तानी उस हार की याद दिलाते रहे हैं। ऐसे में करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की ख्वाहिश थी कि भारत पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में हराये। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी। बता दें कि पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक से काफी उम्मीदें थी। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे।

विराट कोहली के वनडे क्रिकेट के 51वें शतक के दम पर भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब मेंं विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने 42.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया.

भारत को रोहित और गिल की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई थी. लेकिन शाहीन ने रोहित को 20 के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. गिल 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली ने क्रीज पर अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. भारत के लिए विराट कोहली ने 111 गेंदों में 100 रन बनाए. जबकि अय्यर ने 56 और गिल ने 46 रनों की पारी खेली.

इससे पहले, सऊद शकील की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया. करने उतरी पाकिस्तानी टीम 241 रनों पर सिमट गई. कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने  47 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. सऊद शकील ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए जबकि रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए. अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ा और रिजवान को आउट कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई.

इसके बाद पाकिस्तान को लगातार अंतराल पर झटके लगे और टीम 241 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 40 रन देते हुए 3 विकेट झटके. जबकि हार्दिक ने 2 विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों ने आज कसी हुई गेंदबाजी की और सभी ने 6 से कम की इकॉनमी से रन दिए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!