वाराणसी में बकरीद पर गौमाता की रक्षा कर अपना वचन पूरा करने हेतु कोली शेट्टी ने मोदी से किया अपील
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,9.6.24 / वाराणसी संसदीय क्षेत्र से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने व गोकशी बन्द करवाने का संकल्प लेकर मोदी जी के विरुद्ध वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले गौ गठबंधन समर्थित प्रत्याशी व युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली शेट्टी शिवकुमार ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ ग्रहण करने वाले नरेंद्र मोदी को गौकशी बन्द कराने व गौहत्यारों को कठोर सबक सिखाने का उनका वचन याद दिलाते हुए आगामी बकरीद पर गौमाता की रक्षा करने व गौहत्यारों कठोर दंड देने की मांग की है।सर्वविदित है कि चुनाव के अंतिम चरण में अमित शाह ने सीता माता के जन्मभूमि से नरेंद्र मोदी के मन की बात बताते हुए कहा था कि तीसरी बार आपलोग मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिए हमलोग गौहत्यारों को उल्टा लटका देंगे।व उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे की गौहत्या की कोई कल्पना नही कर सकेगा।
वाराणसी लोकसभा से गौरक्षार्थ चुनाव लड़ने वाले कोली शेट्टी शिवकुमार ने दो वीडियो जारी करते हुए कहा कि काशीवासियों व माँ गंगा ने गोद मे लेकर गोहत्या बंद कराने हेतु नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है।देश की जनता देख रही है कि कैसे पूरे देश मे गौतस्करी व गौहत्या करने वालों को मोदी जी व अमित शाह जी उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।एक सप्ताह के बाद बकरीद पड़ रहा है और देश के हर कोने में गौतस्करी हो रहा है अब इसको बंद करने का समय आ गया है।पहली रोटी गाय की और मोदी जी का पहला साइन भी गौरक्षा हेतु होना चाहिए।