फेसबुक पर कोलकाता की युवती को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, शादी करने के बाद पहुंच गए हवालात
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
फेसबुक पर कोलकाता के एक युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट गया, जिसे युवती ने एक्सेप्ट भी कर लिया। इस फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद कई जिंदगी एक साथ तबाह हो जाती है। आपको बताते चले की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद कोलकाता की रहने वाली युवती को मुजफ्फरपुर के एक दो बच्चों के पिता से प्यार हो जाता है और वह भी प्यार ऐसा की युवती दो बच्चों के पिता से शादी तक कर बैठती है।
फेसबुक से युवती को दो बच्चों के पिता से प्यार हो जाता है
लोगों ने सच ही कहा है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। प्यार का कोई मजहब नहीं होता। प्यार तो वो चीज है की कब किससे हो जाए पता ही नहीं चलता। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय की रहने वाली युवती के साथ हुआ। आपको बताते चले की मूल रूप से बेगूसराय जिले की रहने वाली एक युवती कविता कुमारी जो वर्तमान में कोलकाता में रहती है। उसे मुजफ्फरपुर के एक युवक प्रकाश कुमार जो कोलकाता में रह कर एक लोहा कारखाना में काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। उसका फ्रेंड रिक्वेस्ट युवती कविता कुमारी के फेसबुक आईडी पर जाता है और युवती कविता कुमारी उस फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेती है। वहीँ से शुरू होता है एक नए प्यार की कहानी जो अब हवालात तक पहुंच गया ह
6 माह पूर्व दोनों ने रचाई थी शादी
आपको बताते चले की कोलकाता की रहने वाली कविता कुमारी और मुजफ्फरपुर का रहने वाला प्रकाश कुमार के बीच जब प्यार की गहराई बहुत आगे तक बढ़ गयी तो फिर युवती कविता कुमारी ने दो बच्चों के पिता प्रकाश कुमार के साथ शादी रचा लिया। जब मामले की जानकारी प्रकाश कुमार के पहले पत्नी जानवी को हुई तो मामला थाने तक पहुँच गया।
प्रकाश की पहली शादी 2015 में हुई थी
मामले में जब हिरासत में लिए गए प्रकाश कुमार से NEWS4NATION ने बातचीत की तो उसने बताया कि उसकी पहली शादी जानवी कुमारी के साथ 2015 में हुई थी। इस बीच जानवी कुमारी से उसे एक पुत्र रौनक कुमार 7वर्ष और एक पुत्री सुहानी कुमारी 4वर्ष की प्राप्ति हुई।
युवती कविता ने बताया कि उसे लड़के की दूसरी शादी की जानकारी पहले से थी
वही मामले में हिरासत में लिए गए कविता कुमारी से जब हमने बात की तो कविता कुमारी ने बताया कि वह मूल रूप से बेगूसराय जिले के रहने वाली है और वर्तमान में काफी समय से कोलकाता में रहती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां कुछ लोगों के घर में कम कर अपना जीवन यापन करती है। साथ ही बच्चे का भरण पोषण भी करती है। वह पैसे की तंगी के कारण 5वी क्लास तक ही शिक्षा ग्रहण कर पाई थी। इसी बीच उसे मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रकाश कुमार से फोन के जरिए प्यार हो गया। जब प्यार धीरे-धीरे आगे बढ़ता है तो लड़का अपनी सारी सच्चाई युवती कविता कुमारी को बता दिया। बावजूद इसके कविता प्रकाश से शादी करने को राजी हो गयी और दोनों शादी कर लिए।
शादी के बाद पहली बार पहुंचे थे मुजफ्फरपुर
वही मामले में युवती कविता कुमारी ने बताया की शादी के बाद वह पति पत्नी की तरह कोलकाता में रहते थे और शादी के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जहां उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान में जल अभिषेक के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए प्रकाश ने कहा दोनों पत्नी को साथ रखूंगा
मामले में जब हमने हिरासत में लिये गए प्रकाश कुमार से बातचीत की तो उसने कहा कि मैं दोनों पत्नियों को साथ रखूंगा और खुश रखूंगा पत्नी को कहिए मुझे माफ कर दे। जब पूरे मामले में सदर थानाध्यक्ष है सतेन्द्र मिश्रा से हमने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि एक कोलकाता की रहने वाली युवती कविता कुमारी और थाना क्षेत्र के प्रकाश कुमार को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है। वही मामले में पहली पत्नी जो बयान देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानाध्यापकों की हुई समीक्षात्मक बैठक
रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?