कोटवाधाम का मेला 27 नवम्बर से होगा शूरू
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, कोटवा धाम बाराबंकी (यूपी):
सतनामी संप्रदाय के प्रवर्तक समर्थ साई जगजीवन साहब की तपोस्थली कोटवा धाम में कार्तिक की पूर्णिमा का मेला आगामी 27 नवंबर से शुरू हो जाएगा ।
उक्त मेले में गोंडा बहराइच लखीमपुर सीतापुर बस्ती उन्नाव सहारनपुर मुजफ्फरनगर छपरा बिहार जैसे विभिन्न प्रांतो व जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर के स्वामी जी की चौखट पर माथा टेक कर मानो वांछित फल प्राप्त करते हैं ।
इस संबंध में जनपद सीतापुर से आए राम पदारथ बताते हैं कि स्वामी जी के दरबार में उनकी अपार श्रद्धा है यहां एक बार आने से सारे बिगड़े काम स्वयं बन जाते हैं।
वहीं गोंडा जिले के रहने वाले जगन्नाथ ने बताया कि मेरी पीढ़ी और दर पीढ़ी के लोग स्वामी जी के भक्त रह चुके हैं मैं यहां पर उनकी जन्म सप्तमी व कार्तिक की पूर्णिमा के मेलों में अवश्य आता हूं जिससे मुझे काफी संतुष्टि के साथ लाभ भी प्राप्त होता है
यह भी पढ़े
कोचीन विश्वविद्यालय में मची भगदड़ पर केरल के राज्यपाल ने जताया दुख,क्यों?
26/11:पन्द्रह साल पहले जब दहल उठी थी पूरी मुंबई,कैसे?
हजारों समर्थकों के साथ डॉ. अभिषेक सिंह लोजपा (रा.) में हुए शामिल
KISS-डीयू ने मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह: उपस्थित रहे ओडिशा और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल