जलालपुर के अनवल एवं रूसी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया गया
# टीका लगभग 400 सौ से अधिक लोगों लगाया गया है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के अनवल पंचायत स्वास्थ्य उप केन्द्र पर आज 45 वर्ष न्यूनतम से लेकर अधिकतर उम्र तक के पुरूष, महिलाओं को टीकाकरण अभियान में टीका लगाया गया। वही भटकेशरी पंचायत के मुखिया श्रीराम राय ने बताया कि रूसी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 200 सौ लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है। जलालपुर प्रखंड अंतर्गत बुनियादी विद्यालय रामपुर नूरनगर में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार ने भी अपने विद्यालय परिक्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाया। जबकि अनवल केंद्र पर तैनात एएनएम निशा पटेल ने बताया कि करोना का 200 वैक्सीन आया है और अभी तक 80 वैक्सीन दिया जा चुका है। टीका करण के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई हैं। मौके पर भावी मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी पति महात्म सिंह के द्वारा कुर्सी,टेंट ,पानी ,और आराम करने के लिए बेड की व्यवस्था कराया गया था। उन्होंने बताया कि कोविड 19 का दूसरा डोज 28 दिनो के बाद पड़ेगा। मौके पर चंदेश्वर सिंह, सदैव सिंह ,हरदेव सिंह भावी मुखिया प्रत्याशी पति महात्म सिंह, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.
सिसवन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 4 दुकानें हुई सील.