सहरसा जिले में चलाया गया कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान
राज्य में 10 करोड़ लोगों को टीकाकृत करने में स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका:
जिले में अनुमानित पात्र लाभुकों में 86.5 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है पहली डोज:
दूसरे डोज के 89.7 प्रतिशत पात्र लाभुकों को लगायी जा चुकी है दूसरी डोज
श्रीनारद मीडिया‚ सहरसा, (बिहार)
राज्य सरकार 10 करोड़ लोगोें को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए कोविड- 19 टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। खासकर तब जब संभावित कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है, राज्य सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 31 दिसम्बर से पहले राज्य में 10 करोड़ लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को भी चाहिए कि वे अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड- 19 की दोनों खुराक अवश्य लें।
वंचितों एवं दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को लगाया जा रहा है कोविड- 19 का टीका:
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र जरिया कोविड- 19 टीकाकरण है। जिले में चल रहे कोविड- 19 टीकाकरण में अब तक 86.5 प्रतिशत लोगों को कोविड- 19 टीका की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं दूसरे डोज के अनुमानित पात्र लाभुकों में से 89.7 प्रतिशत लोगों की दूसरी डोज दी जा चुकी है। आज जिले में चलाये जा रहे महाअभियान के तहत 268 टीकाकरण सत्र स्थलों का निर्माण करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया आज के महाअभियान के दौरान टीकाकर्मी लोगों को घर-घर जाकर वंचितों को पहला एवं समय हो चुके पात्र लाभुकों को दूसरा डोज दे रहे हैं। जिले सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 का टीका लग सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सतत् प्रयासरत है। खासकर वंचितों को टीका लगने पाये इसके लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। वहीं दूसरे डोज के पात्र लाभुकों की सूची घर-घर जाकर टीका लगाने वाले टीका दल को उपलब्ध करायी गयी है।
लगाये गये 18 लाख 50 हजार से अधिक कोविड- 19 के टीके: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिले में अभी तक 18 लाख 50 हजार से अधिक कोविड- 19 के टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें से 11 लाख 32 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 की पहली डोज दी जा चुकी है । वहीं 7 लाख 18 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया संभावित कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच लोगों से अपील है कि वे कोविड- 19 उपयुक्त व्यवहारों को अवश्य अपनायें। मास्क पहनें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें एवं अनावश्यक भीड़ का हिस्सा बनने से बचें।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः शिक्षकों का गैर आवसीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
लोग लालटेन युग में जीते थे फिर नेहरू आये और भारत को आधुनिक बना दिया- जे.पी. सिंह.