संक्रमण के मामले बढ़ने से पेंशन योजना के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण अत्यन्त आवश्यक
– आमजनों को संक्रमण से बचाव के प्रति किया जा रहा जागरूक
– लक्ष्य की पूर्ति के लिए कर रहे हैं लगातार बैठकें व क्षेत्र भ्रमण
– जिले में कुल 25419 प्रथम एवं 7496 लोगों को दूसरा टीका दिया गया है
श्रीनारद मीडिया, किशनगंज (बिहार )
स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के मामले बढ़ते देख जिले के सभी मुख्यमंत्री वृद्ध एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण करवाने के लिए तत्पर है| जिले की सभी आशा एवं ए एनएम् को 30 लाभुकों का टीकाकरण करवाने का लक्ष्य दिया गया है | इसके बीच होली को देखते हुए सरकार द्वारा किसी प्रकार के होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगाई गई है| फिर भी बाजार में भीड़-भाड़ देखने को मिल जाती है। बाज़ार में लोगों द्वारा कोविड- 19 के नियमों का पूर्णतः पालन नहीं किया जाना चिंता का विषय है। इसके लिए जिले में कुल 30 स्थलों पर टीकाकरण किया जा रहा है| जिले में सामुदायिक , प्राथमिक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सदर अस्पताल में निर्धारित लक्ष्य 01 लाख 08 हजार मुख्यमंत्री वृद्ध एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थियों में से कुल 1080 लाभुकों को टीका दिया गया है| वहीं बुजुर्गों जो 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर बीमार व्यक्ति के निर्धारित लक्ष्य 01 लाख 89 हजार 827 लाभार्थियों में से कुल 10,693 लाभुकों को टीका दिया गया है|
जिले में कुल 15 कोरोना संक्रमित व्यक्ति तथा जिले में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया गया:-
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया कि होली पर बाहर से आने वाले परदेसियों की कोरोना जांच रेलवे स्टेशन में की जा रही है। इसे लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं| जिले में कुल 349157 लोगों की कोरोना जांच की गयी| जिसमें 4415 लोग पॉजिटिव पाए गये| इसमें 4384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा कुल 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है| वही जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के प्रथम डोज 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 6978 का टीकाकरण एवं 8066 फ्रंटलाइन वर्करों के लक्ष्य के विरुद्ध में 6698, स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 6978 के लक्ष्य के विरुद्ध 4770, फ्रंटलाइन वर्करों के दूसरे डोज में 6698 के लक्ष्य के विरुद्ध 2726 एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार लोगों में 141674 के लक्ष्य के विरुद्ध 2839 का टीकाकरण एवं 60 वर्ष से अधिक आयु 48153 के लक्ष्य के विरुद्ध 7854 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है । | सिविल सर्जन ने कहा किसी भी परिस्थिति में हमारे प्रखंड के लक्षित लाभार्थियों को कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में इसके दोनों टीके निर्धारित समय सीमा के अन्दर लग जायें | कहा वृद्ध जनों के अनुभव आधारित सलाह और सम्मान की बदौलत ही कोरोना वायरस के विरुद्ध योद्धा की भांति लड़ाई लड़ने में काफी हद तक सफलता मिल पायी है |
संक्रमण से बचने के लिए संयमित रहें और भीड़-भाड़ से बचें-
सिविल सर्जन डा. श्री नंदन ने कहा बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर आम जन भीड़-भाड़ से बचें, अनावश्यक बाहर न निकलें। आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें और जब भी बाहर निकलें तो कोविड- 19 के नियमों का पालन अवश्य करें। बाजार जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों के उपयोग से बचें, यदि आवश्यक हो तो वैसे वाहनों का उपयोग करें जिसमें कम से कम लोग उपयोग कर रहे हों। मास्क पहनें, बाजारों में लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखें, अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी बोतल या सैसे अवश्य रखें और आवश्यक होने पर इसका उपयोग भी करें। लोगों को यत्र-तत्र थूकने से बचने की भी सलाह दी ।
सिविल सर्जन डा. श्री नंदन ने कहा बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर सभी से अनुरोध है कि कोविड-19 टीका लेने के बाद भी इन बातों का अवश्य रखें ध्यान:
1. अनावश्यक घर से बाहर निकलना बंद करें
2. जरूरी काम से अगर निकलना है तो मास्क जरूर लगाएं और साथ में सैनिटाइजर लेकर चलें
3. भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने का हरसंभव प्रयास करें
4. बिना मास्क लगाए हुए किसी भी व्यक्ति से बात करने से बचें
5. थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर हाथ को सैनिटाइज करते रहें
6. किसी पार्टी में जाने और घर पर भी किसी तरह का आयोजन करने से बचें
7. दफ्तर या जहां भी काम करते हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें
8. घर के बुजुर्ग और छोटे बच्चों का खासकर ध्यान रखें
9. घर को साफ सुथरा रखें और बाहर से आने पर जूते चप्पल घर के बाहर ही उतारें
10. कोरोना की वैक्सीन ले चुके व्यक्तियों को भी मास्क लगाना जरूरी
11. खांसने और छीकने वाले व्यक्ति से उचित दूरी रखें
यह भी पढ़े
भगवानपुर के अजय को मिला लोक गायन में भोजपुरी गौरव पुरस्कार
67 साल की उम्र में किया GATE क्वालीफाई,क्यों?
आधी रात को काट डाली अपनी ही पत्नी का प्राइवेट पार्ट,क्यों?
भाजपा मंडलों की बैठक में जिला परिषद प्रत्याशी उतारने पर हुई चर्चा
गणेश शंकर विद्यार्थी,हिंदी पत्रकारिता के कोहिनूर है.