कोविड-19 टीकाकरण : जिले में लगाए गए कुल डोज का आंकड़ा 20 लाख के पार

कोविड-19 टीकाकरण : जिले में लगाए गए कुल डोज का आंकड़ा 20 लाख के पार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

करीब 12 लाख लोगों ने लगवाए प्रथम डोज:
दोनों डोज लेने वालों की संख्या लगभग 8.30 लाख:
कोराना प्रोटोकॉल का पालन कर आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा,  (बिहार):

मधेपुरा जिले में सोमवार को टीकाकरण अभियान चलाकर लगभग 9 हजार लोगों को कोविडरोधी टीका लगाया गया। प्रथम डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत से गत सोमवार शाम तक पोर्टल पर किए गए प्रविष्टि के अनुसार जिले में अबतक लगभग 20 लाख 12 हजार डोज लगायी जा चुकी है। लगाए गए कुल डोज के सापेक्ष प्रथम डोज लेने वालों की संख्या लगभग 11 लाख 76 हजार है। वहीं लगभग 8.30 लाख लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 6 हजार 700 के करीब पहुंच गई है।

आज से इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा शुरू, कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी:
बिहार में कोरोना काल में ही आज से इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा शुरू हो रही है। 17 फरवरी से ही बिहार में मैट्रिक की परीक्षा भी आयोजित हो रही है। दोनों परीक्षा आयोजित कराना जिला प्रशासन एवम् स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ परीक्षकों के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा – 2022 कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले में सफल संचालन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी दी गई है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी तक समाप्त होगी । प्रथम पाली 9:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक व द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों पर मास्क ,सैनिटाइजर के साथ पीने की पानी, लाइटिंग, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ।

एक बेंच पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बैठ पाएंगे अधिकतम दो परीक्षार्थी:
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को ससमय लेने का फैसला किया है। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पूर्व ही नई गाइडलाइन भी जारी कर दी थी। बिहार बोर्ड की तरफ से सभी जिला शिक्षा पदाधकारी को निर्देश भी दिये गए हैं कि परीक्षा के दौरान पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं और प्रत्येक बेंच पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे। साथ ही परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों और कर्मियों को मास्क लगाना जरूरी होगा।परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया है । मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग एवम् साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को पंक्तिवद्ध होकर परीक्षा हॉल में प्रवेश दी जाएगी:
बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि जिन्हें सर्दी, खांसी की शिकायत होगी वह रुमाल लेकर जरूर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे और सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले हर छात्रों का हाथ धुलवाया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने पर उनके बैठने की अलग से व्यवस्था कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार से भीड़ नहीं जुटाने का निर्देश दिया गया है और परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध होकर परीक्षा हॉल में प्रवेश दी जाएगी।

 

यह भी पढ़े

जाम की समस्या से जूझ रहे हैं  सहरसा

भगवानपुर हाट की खबरें : सारीपट्टी गांव में आई बारात से बोलेरो की हुई चोरी

सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित 

शिविर में 215 छात्र-छात्राओं का निशुल्क हुआ नामांकन

सिधवलिया की खबरें : किसानों ने मनाया विश्‍वासघात दिवस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!