कोविड-19 टीकाकरण : मंगलवार को 70 सत्र स्थलों पर हुआ टीकाकरण:

कोविड-19 टीकाकरण : मंगलवार को 70 सत्र स्थलों पर हुआ टीकाकरण:
6 हजार से अधिक लोगों ने लिया कोरोना रोधी टीका:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):


कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में मंगलवार को भी टीकाकरण कार्य जारी रहा। जिले के 70 से ज्यादा सेशन साइट पर लोगों ने कोरोना रोधी टीके का डोज लगवाया। स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीका लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। मंगलवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 70 से अधिक केंद्रों के माध्यम से देर शाम तक 6 हजार से ज्यादा डोज लगाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम् आशा दीदियां लगातार पात्र लाभुकों को प्रेरित कर टीकाकरण की राह आसान बना रही है।

लोग समझने लगे हैं दूसरे डोज की अहमियत:
मुरलीगंज पी एच सी पर टीकाकरण कराने आये वार्ड नम्बर- 08 शांति नगर निवासी चंदन रस्तोगी ने कोविड-19 का दूसरा डोज़ लेने के बाद बताया पहला डोज़ तो हमने पहले ही ले लिया था। लेकिन दूसरा डोज़ लेने के समय अत्यधिक भीड़ होने के कारण समय से नही ले पाया था। अब कोविड टीके का दूसरा डोज़ लेकर पूरी तरह से सुरक्षित हो गया हूं। क्योंकि पहला डोज़ लेने के बाद दूसरा डोज़ लेना बहुत ही ज़्यादा जरूरी है। कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज की अहमियत पर जोर देते हुए बताया कोविड-19 की दूसरी डोज लेने से आप कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित हो जाते हैं। इसलिए स्वयं, अपने परिवार एवं समाज को कोरोना मुक्त करने के लिए कोविड- 19 की दूसरी डोज नियत समय आने पर अवश्य लगवायें।

कोविन पोर्टल के अनुसार टीकाकरण अभियान की शुरुआत से मंगलवार शाम तक तक 8 लाख 65 हजार से ज्यादा डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज लेने वाले कुल लाभुकों की संख्या 7 लाख 38 हजार के करीब है। वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या लगभग 1 लाख 28 हजार के ऊपर है। जिले में टीका लेने में युवा वर्ग यानी 18 से 44 आयु वर्ग के लोग की संख्या सबसे अधिक है। पोर्टल डाटा के अनुसार शुक्रवार तक जिले के करीब 4 लाख 93 हजार डोज युवाओं को लगाई गई है। वहीं 45 से 60 साल के आयु वर्ग में कुल 2 लाख 5 हजार से अधिक डोज लगाई गई है। वहीं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों श्रेणी में लगाए गए कुल डोज का आंकड़ा 1 लाख 67 हजार के करीब है।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:
भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क का उपयोग करते रहे।
आंतरिक स्थानों पर वायु संचार करें सुनिश्चित।
एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनायें रखने का हरसंभव करें प्रयास।
साबुन एवं हैंड सैनिटाइजर से नियमित करें हाथ साफ़।
कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें।
सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!