गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड गाइड लाइन का होगा पालन- एसडीएम
* गणतंत्र दिवस को लेकर अनुमंडल में आयोजित हुई बैठक
हथुआ(एसएनबी): 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार हथुआ अनुमंडलीय कार्यक्रम में भव्य दृष्य देखने को नहीं मिलेगा। इसकी वजह है कि कोविड़ गाइड लाइन का पालन करना। इस वजह से कई कार्यक्रमों को सिमट दिया गया है। इस तरह का निर्णय हथुआ सभा कक्ष में एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन समिति ने लिया। बैठक में एस डी एम ने स्पष्ट कहा कि मुख्य समारोह बरवा कापरपुरा खेल मैदान होगा। जहां पूर्ण रूप से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए झंडोतोलन किया जाएगा। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर कई सुझाव भी दिए। गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य समारोह स्थल पर पौधा लगाने का निर्णय भी लिया गया। वहीं ए एन सी सी और स्काउट के कैडेटों को शामिल करने की पहल की गई। पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक इस बार भी पब्लिक और प्रशासन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। एस डी एम ने उस दिन चहल पहल अत्यधिक होने को लेकर मीरगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा को विशेष दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम में भाग ले रहे सैनिक स्कूल, साहू जैन उच्च विद्यालय और डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के सभी एस सी सी और स्काउट के छात्रों को पूर्वाभ्यास करने को कहा। बैठक में मौजूद एस डी पी ओ नरेश कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी बात को साझा किया। एसडीएम से जानकारी लेने पर बताया कि पूर्व के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल को इस बार शामिल किया गया है। सभी स्थलों पर निर्धारित समय पर झंडोतोलन किया जाएगा। केवल मुख्य समारोह स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों में कटौती की गई है। इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, बीड़ीओ राकेश कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी विपिन कुमार सिंह, बीएओ विनय कुमार सरस, बीसीओ अमित कुमार, एमओ रामबाबू, एन सी सी अधिकारी नरेंद्र मिश्र, पवन कुमार राय, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार, उपाध्यक्ष धनंजय यादव, लेडीज सुपरवाइजर किरण कुमारी, रीना कुमारी सहित सभी अधिकारी आदि थे।