मधेपुरा जिले में रविवार से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियान, मंगलवार को भी रहेगा जारी
-अभियान में अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने का लक्ष्य,
– रविवार तक जिले के 70.5 प्रतिशत लोगों को लगाया का चुका है प्रथम डोज, वहीं 27 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं दोनों डोज,
-मनाएं त्यौहार एवम् पालन करें कोरोना अनुरूप व्यवहार : सी एस
श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा (बिहार)
मधेपुरा जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों के साथ लगा हुआ है। टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में रविवार से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मंगलार को भी जारी रहेगा । जिसमें अधिक से अधिक लोगों को एक दिन में कोविड- 19 टीका लगाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं हितधारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
70.5 प्रतिशत लोगों को लगाया का चुका है प्रथम डोज, वहीं 27 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं दोनों डोज-
जिले में कुल लक्ष्य 13,70,492 के विरुद्ध रविवार तक कुल 9,66,138 लोगों को प्रथम डोज की वैक्सीन दी जा चुकी हैं।। इस प्रकार लक्षित जनसंख्या के 70.5 प्रतिशत लोग प्रथम डोज के अंतर्गत आच्छादित किए जा चुके हैं। वहीं लक्षित जनसंख्या के 27 प्रतिशत यानी कुल 2,60,884 लोगों को टीके की दोनों डोज लगायी जा चुकी है।
मनाएं त्यौहार एवम् पालन करें कोरोना अनुरूप व्यवहार –
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। छठ पूजा के मौके पर लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें एवम् इसके अनुरूप ही व्यव्हार करें। उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक खुराक देने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है, लेकिन विशेष रूप से त्यौहारों के दौरान सतर्क रहना महत्वपूर्ण है। जिन्हें अत्यधिक सावधानी के साथ मनाया जाना चाहिए। इसलिए सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की है ।
शत -प्रतिशत टीकाकरण एवम् अभियान की सफलता के लिए सहयोग अपेक्षित-
सिविल सर्जन ने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किये गये महासर्वे के अनुसार वंचित लभार्थियों एवं दूसरे डोज का समय हो चुके लोगों को इस महाअभियान के दौरान निश्चित रूप से टीका लग पाये इसके लिए वंचितों को जागरूक करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, केयर इंडिया एवं अन्य के प्रतिनिधियों को दी गई है। इस कार्य में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, जीविका दीदी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका आदि से भी अपेक्षित सहयोग लगातार लिया जा रहा है।
यह भी पढ़े
विधाता की कृपा है कि मनुष्य के लिए एक रास्ता बंद किए जाने पर खोल देता है हजार रास्ते.
भगवानपुर हाट की खबरें ः अनु को मिला बीसीईसीई में 104 वां रैंक
डीएम और डीईओ के आदेश को नहीं मान रहे है महाराजगंज‚ रघुनाथपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
पालनगर के आदित्य अंशु को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया सम्मानित
खिड़की से पान की पीक थूकने पर नाराज युवक ने घर में घुसकर व्यापारी को मार दी गोली.