कोविड टीकाकरण : वैक्सीन की डोज के लिए जिले में चला अभियान
379 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 16 हजार से अधिक लोगों ने लगवायी कोरोना रोधी वैक्सीन:
टीके की दूसरी डोज लगने पर ही लोग इस बीमारी से लड़ने में होंगे सक्षम : सिविल सर्जन
श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा, (बिहार)
जिले में कोरोनारोधी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इस माह में महावैक्सीनेशन शिविरों के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी है। इसके तहत 18 अक्टूबर सोमवार को जिले में 379 केंद्रों पर कोरोनारोधी वैक्सीन की प्रथम एवम् दूसरी डोज लगायी गयी। इस महावैक्सीनेशन अभियान में 42,900 का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के विरुद्ध पोर्टल के अनुसार शाम 5 बजे तक 16 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसमें प्रथम तथा दूसरा डोज लेने वालों दोनों लाभार्थी शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि जिले में 9 लाख से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा चुके हैं। कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर ही हम कोरोना महामारी से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए दूसरे डोज के लिए विशेष अभियान चलाकर जिले के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसलिए दूसरे डोज से वंचित लोग आगे आकर अभियान में टीके की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।
जिले में कुल डोज का आंकड़ा 11 लाख के पार:
जिले में टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। शुरुआत में वैक्सीन के दो डोज का अंतराल 28 दिन रखा गया था। बाद में कोविशील्ड से टीकाकरण की दोनों डोज के बीच 84 दिन का समय निर्धारित कर दिया गया। अब तक पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 9.11 लाख के पार पहुंच गई है। दूसरी डोज का टीका लगवाने वालों की संख्या लगभग 2 लाख है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरा डोज लगाने के लिए विशेष अभियान भी जिले में चलाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में लोगों का दूसरे डोज का समय भी पूरा हो गया है वहां आशा एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के घर घर जाकर, जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
दूसरे डोज के टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह:
ग्वालपाड़ा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुवाही पंचायत, झलाड़ी सहित शाहपुर पंचायत के मध्य विद्यालय शाहपुर तथा सिंदवारी मध्य विद्यालय इत्यादि जगहों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। टीकाकरण के लिए आशा एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा अधिसंख्य महिलाओं को टीके की डोज लेने के लिए केंद्र पर उत्प्रेरित (मोबिलाइज) किया गया था। साथ ही बाल विकास परियोजना की एल. एस. मिताली कुमारी एवम् अन्य कार्यकर्ता लोगों को टीके की दूसरी डोज को पूरा करने को लेकर जागरूकता का संदेश देती दिखीं।
यह भी पढ़े
नहीं तो ये नशे का राक्षस पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर सकता है।
सधे कदमों से तय हो अफगान नीति.
अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक शब्द ने दिया है बंटवारे का दर्द- आरिफ मोहम्मद खां.
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्षीय होने की संभावना.