16 नवंबर से हर घर दस्तक टीम का कोविड टीकाकरण अभियान
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज घर—घर जाकर होगा कोविड टीकाकरण:
पल्स पोलियो की तरह कोविड टीकाकरण के बाद घरों के बाहर होगी मार्किंग:
24 प्रखंडों के पांच लाख से अधिक घर टीकाकरण के लिए होंगे कवर:
श्रीनारद मीडिया‚ गया, (बिहार)
स्वास्थ्य विभाग शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर गंभीर प्रयास कर रहा है। जिला में कोविड 19 टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक टीम द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तर्ज पर 16 से 20 और 22 से 27 नवंबर तक घर—घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण और इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। इनमें हर घर दस्तक अभियान के तहत केाविड टीकाकरण की शत प्रतिशत कवरेज की जानी है। इसके लिए 16 से 20 तथा 22 से 27 नवंबर तक घर—घर जाकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर टीकाकरण कार्य किया जाना है।
वहीं सोमवार को इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला के सभी प्रखंडों में संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ तथा केयर इंडिया के कर्मियों ने प्रशिक्षण दिया।
सात दिवसीय हर घर दस्तक अभियान के तहत होगा टीकाकरण:
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार सभी 24 प्रखंडों के पांच लाख अठहतर हजार तीन सौ 28 घर इस माह चलने वाले 7 दिवसीय हर घर दस्तक अभियान के तहत कोविड टीकाकरण के लिए कवर किये जायेंगे। इसके लिए 4627 हाउस—टू—हाउस दस्तक टीम तैयार किये गये हैं। 661 सुपरवाइजर कोविड टीकाकरण अभियान का अनुश्रवण करेंगे। 16 से 27 नवंबर तक हर घर दस्तक अभियान के माइक्रोप्लान के अनुसार विशेष कोविड टीकाकरण अभियान 16, 18, 20, 22, 23, 25 तथा 27 नवंबर को चलाया जायेगा। जबकि इस बीच 17, 19, 24 तथा 26 नवंबर को नियमित टीकाकरण दिवस होने के कारण कोविड टीकाकरण कार्य निर्धारित सेशन साइट पर होंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में 125 घरों पर एक मोटरसाइकिल मोबाइल टीम:
ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटरसाइकिल मोबाइल टीकाकरण टीम गठित की गयी है। प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर हैं। माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण के बाद घरों के बाहर मार्किंग भी होगी। प्रत्येक तीन मोबाइल टीम पर एक सुपरवाइजर होंगे। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर पल्स पोलियो के सुपरवाइजर को रखा जाये। सुपरवाइजर टीकाकरण को लेकर प्रतिदिन संबंधित अधिकारियों को अपडेट देंगे। वहीं निर्देश में इस बात पर बल दिया गया है कि 29 नवंबर तक राज्य में कोविड 19 टीका की प्रथम खुराक से एक भी लाभार्थी वंचित नहीं रहें। इसके लिए टीकाकर्मी को इसका सत्यापन कर संबधित क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की जवाबदेही होगी कि अपने संबंधित क्षेत्र के टीकाकर्मियों से इस आशय का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को उपलब्ध करायें।