कोविड टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक संपन्न 

कोविड टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

जन सुशासन शिविर का आयोजन कर कोविड-19 से संबंधित दी गई जानकारी: जिलाधिकारी
सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक टीकाकृत करने का है लक्ष्य: सीएस
टीके की सभी डोज नियत समय पर ही लगवाएं: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
टीकाकरण कार्य में डेटा ऑपरेटर की भूमिका महत्वपूर्ण: डीपीएम

 

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):

जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के साथ ही जिले के मनिहारी, कुरसेला एवं आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में जन सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण, आईसीडीएस के द्वारा पोषण से संबंधित जानकारी, आयुष्मान भारत कार्ड सहित दर्जनों विभागों के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया। ताकि सरकार की ओर से राज्य की जनता को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मिल सकें। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर हर तरह की गतिविधियों में सुरक्षा के साथ कार्य करने के लिए सलाह दिया गया।

सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक टीकाकृत करने का दिया गया लक्ष्य: सीएस
सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान सरकारी स्कूल के साथ-साथ निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं पर विशेष फोकस के साथ बच्चों को टीकाकृत करने को कहा गया था इस महाअभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दिया जा चुका था है। वहीं सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष महाअभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया था। ज़िले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ही आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिकाओं के द्वारा टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर टीकाकृत किया गया।

 

टीके की सभी डोज नियत समय पर ही लगवाएं: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके झा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण कराने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। अपने नियत समय पर दूसरा डोज़ एवं प्रीकॉशन के रूप में बूस्टर डोज़ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जरूर लें। हालांकि ज़िले के सभी क्षेत्रों में हर घर दस्तक अभियान के तहत भी वंचित लाभार्थियों को एएनएम के द्वारा टीकाकृत किया जा रहा है। जिन्होंने अभी तक कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीके की कोई डोज़ किसी कारणवश नहीं ली है वे लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीकाकरण आवश्यक रूप से कराएं। द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ को लेकर अधिक से अधिक प्रयास किया जा रहा है।

 

टीकाकरण कार्य में डेटा ऑपरेटर की भूमिका महत्वपूर्ण: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव को लेकर जिले में टीकाकरण का महाअभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के 7 बजे से लेकर देर शाम तक टीकाकरण कार्य चलाया गया। इस महाअभियान के दौरान टीकाकरण केंद्रों में कार्यरत डेटा ऑपरेटर की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि टीकाकरण के बाद उसको कोविन के साइट पर अपलोड करने की जिम्मेदारी इन्हीं लोगों पर रहती है। जब तक डेटा अपलोड नहीं होता हैं तब तक राज्य में उसकी गणना नहीं होती है। मालूम हो कि विगत 07 जुलाई को राज्य में आठवां स्थान प्राप्त हुआ था जबकिं 14 जुलाई वाले टीकाकरण महाअभियान के दौरान राज्य में दूसरा स्थान मिल चुका है।

यह भी पढ़े

प्रिंसिपल के तबादले पर फूट फूट कर रोए बच्चे,क्यों?

सिधवलिया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान 16 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रघुनाथपुर पुलिस ने देशी शराब के साथ एक कारोबारी को रंगेहाथ व दो फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

25 देशों में 313 भारतवंशी राजनेता, कई राष्ट्राध्यक्ष भी बने

Leave a Reply

error: Content is protected !!