मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा के प्रांगण में गरखा स्वास्थ के केंद्र के प्रभारी डाक्टर शीलानाथ सिंह के देखरेख में कोविड भैक्सिम का डोज दिया गया।
गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा एवं राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा के शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं बोसटर डोज आवश्यकता अनुसार दिया गया।
डोज की शुरुआत शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता से शुरू की गई जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहें।
ए एन एम रामा कुमारी के देखरेख में 85 लोगों को टीकाकरण किया गया।इस टीम को नवीन पांडेय ने सहयोगी की भूमिका में मदद की।
टीका लेने वालों में मुख्य रूप से मध्य विद्यालय धनौरा के प्रभारी जयकिशुन चौधरी, प्रमोद गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सौरभ कुमार, श्याम किशोर सिंह,रम्मू कुमार, मनोज अकेला, अंशिका कुमारी,चंदा कुमारी, गुड़िया कुमारी, छोटी कुमारी,ईषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिमझिम कुमारी, सौम्या कुमारी,रौनक,नीधि कुमारी, पुतुल कुमारी मुख्य रूप से भाग लिए।
यह भी पढ़े
हर दिन अलग रंगों का होगा शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड.
सुल्तानगंज में मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी बांधेंगे समां, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन.
तीन दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
अमर नाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा
बिहार में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों को तोहफा.