Breaking

788 मोबाइल टीम की मदद से कोविड टीकाकरण को मिली गति

788 मोबाइल टीम की मदद से कोविड टीकाकरण को मिली गति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण से इंकार करने वालों का समझा बुझा का दिया टीका

छठ पूजा के मद्देनजर कोविड जांच व टीकाकरण की प्रक्रिया तेज

श्रीनारद मीडिया‚ गया (बिहार)

गया  जिले में रविवार को टीकाकरण महाअभियान संचालित किया गया. इस दौरान कोविड टीकाकरण से वंचित रह गये लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया. इस काम में स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी लगे रहें. कई जगहों पर अधिकारियों की मदद से कोविड टीकाकरण कराने से इंकार करने वाले लोगों को समझा बुझा कर कोविड टीकाकरण कराया गया. टीकाकरण महाअभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल टीम को भी विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. जिला द्वारा कोविड टीकाकरण को लेकर राज्य स्तर पर बेहतर रैंकिंग के लिए शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का काम किया जा रहा है. छठ के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के घर लौटने की प्रक्रिया को देखते हुए जिले में सघन जांच अभियान के साथ टीकाकरण प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

जगह जगह पर नजर आयी मोबाइल टीम:

जिला में कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टीम नजर आयी. मोबाइल टीम में एक वेरिफायर और वैक्सीनेटर की मदद से घर घर जाकर आमजन का कोविड टीकाकरण किया गया. टीकाकरण कार्य के लिए जिले में 788 मोबाइल टीम तैयार की गयी है. इनमें वजीरगंज प्रखंड में 36 मोबाइल टीम, टॉउन ब्लॉक में 25, टेकारी में 45, टनकुप्पा में 20, शेरघाटी में 32, परैया में 40, नीमचक बथानी में 13, मोहड़ा में 25, मोहनपुर में 25, मानपुर में 37, कोंच में 32, खिजरसराय में 39, इमामगंज में 56, गुरुआ में 46 मोबाइल टीम तैयार किये गये हैं. वहीं गुरारू में 36, फतेहपुर में 40, डुमरिया में 33, डोभी में 26, बोधगया में 27, बेलागंज में 50, बाराचट्टी में 20, बांकेबाजार में 30, अतरी में 15 तथा आमस प्रखंड में 40 मोबाइल टीम की मदद से कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.

छुटे हुए लोगों के टीकाकरण का विशेष ध्यान:

कई दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टीम द्वारा घर घर जाकर कोविड टीकाकरण किया गया है. मोबाइल टीम की मदद से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में टीकाकरण कार्यों को गति मिल रही है. ये मोबाइल टीम जिला के 332 पंचायतों में जाकर टीकाकरण कार्य करेंगी. वहीं इस कार्य में 700 से अधिक एएनएम और जीएनएम को लगाया गया है. वहीं रिफ्यूजल वाले इलाकों में शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष निर्देश भी दिये गये हैं. रिफ्यूजल वाले इलाकों में लोगों को समझाने के लिये विशेष रिफ्यूजल रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. इसमें एमओआईसी, बीएचएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 की घोषणा की गई।

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।

इंडो गल्फ ट्रस्ट द्वारा किया गया नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

बहन के साथ छेड़खानी से आहत भाई ने जहर खाकर की खुदकुशी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!