महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में बच्चों काे लगाया गया कोविड का टीका
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सोमवार को सदर प्रखंड, सीवान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद निसार एवं बीएचएम आलोक रंजन के तकनीकी निर्देशन में कैंप लगाकर 12-15 तथा 15 -18 आयुवर्गों के भैया-बहनों का (पहली एवं दूसरी डोज) कोविड टीकाकरण किया गया।
टीकाकर्मी हरेराम कुमार, , प्रियंका कुमारी, अनीशा भारती,,रूपा कुमारी, कोमल कुमारी , कमरुद्दीन अंसारी आदि सतत अपने कार्य में लगे रहे और कैंप को सफल बनाया। प्राचार्य वाणीकांत झा ने इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया!
ज्ञात हो कि यह कैंप आज भी जारी रहा। इस कार्यक्रम में आचार्य बंधु-भगिनियों, डॉ आशुतोष कुमार पाण्डेय, सरोज मिश्र, अमन कुमार पाण्डेय,दिलीप झा,शशी कुमार, प्रवीण चंद्र मिश्र, प्रकाश वर्मा आदि ने व्यवस्था बनाए रखने में मदद की।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय अपने विद्यालय में इस सत्र की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार भैया बहनों को लक्ष्य करके ‘स्वास्थ्य जांच सप्ताह’ कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत यह टीकाकरण का यह कार्यक्रम भी एक पक्ष है।
यह भी पढ़े
उम्र 17 साल, हाइट दो फीट तीन इंच…, दुनिया की सबसे छोटी लड़कियों में एक होने का दावा”
स्पा सेंटर की आड़ में चले रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मालिक समेत 11 लड़कियां गिरफ्तार
3 बच्चे, 3 पति, हीरोइन से बनी नेता फिर अवैध संबंध में ठेकेदार की हत्या, पढ़े दिलचस्प खबर