दो दिनों से कोविड का टीकाकरण एक बार फिर से बाधित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कोरोना का टीकाकरण दो दिन से टीका के अभाव में बाधित हो गया है । टीका लेने के लिए
प्रखंड के चयनित सभी केंद्रों पर दूर दराज से लोग पहुंच निराश लौट जा रहे है । कई बुजुर्ग
तो चलने गिरने में असमर्थ होने के कारण भाड़े की गाड़ी लेकर जब केंद्र पर पहुंच रहे है तो
वहां पता चलता है कि टीका के अभाव में टीकाकरण कार्य नहीं हो रहा है । मेगा टीकाकरण
अभियान के लिए 280 वायाल टीका उपलब्ध हुआ था । जो दो दिनों में 2800 लोगो को टीका
दिया गया । यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने दी । उन्होंने कहा टीका के अभाव में सभी केंद्रों पर टीकाकरण कार्य बाधित है । टीका उपलब्ध होते ही शुरू कर
दिया जाएगा ।
यह भी पढ़े
बिजली के करंट की चपेट में आकर जले बिजली मिस्त्री का इलाज के दौरान मौत
* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्कार से मचा कोहराम
जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.
ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.