क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का पटना में हुआ समापन, संस्कार भारती सीवान का टीम हुआ शामिल
बलिदानों के नमन कार्यक्रम के तहत शहीद सराय के मिट्टी को सुसज्जित कलश में पटना गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
संस्कार भारती बिहार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रांति तीर्थ (क्रांतिधारा के बलिदानियों को नमन का समापन समारोह पटना के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्था के सभा गृह में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद चौरसिया ने किया ।
आपको बताते चले कि पटना में आयोजित समापन समारोह में संस्कार भारती सीवान की टीम भी शामिल हुआ। सीवान गये से प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय ने बताया कि क्रांति तीर्थ का आयोजन बिहार में 30 जिलों में किया गया था जिसके तहत सिवान के स्कूली भैया बहनों के बीच चित्रकला ,शार्ट वीडियो/ पीपीटी, काव्य पाठ /भाषण, समूह गायन ,समूह नृत्य का प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जो विगत 1 माह से चल रही थी जिसका पटना में आयोजित समापन सह सम्मान समारोह में चयनित चित्रों का प्रदर्शनी एवं समूह नृत्य नाटिका का भी प्रस्तुति हुई।
साथ ही बलिदानों के नमन कार्यक्रम के तहत “इस मिट्टी से तिलक करो -यह धरती है बलिदान की ” इस हेतु सिवान के शहीद सराय से मिट्टी को सुसज्जित कलश में लेकर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के परिकल्पना में अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद के संग सिवान से संयोजक सुनील कुमार, नीरज कुमार शर्मा, देवाशीष शास्त्री ,सुनील कुमार अरोड़ा, रजनीश मौर्य ,अनमोल कुमार, सनी कुमार सोनी पटना पहुंचे ।
सम्मान समारोह में सिवान में सफल आयोजन के लिए सिवान समिति को सुप्रसिद्ध लोक गायक भरत शर्मा व्यास, संस्कार भारती के अध्यक्ष रंजना झा एवं समारोह के अतिथियों के द्वारा सिवान समिति को सम्मान- पत्र स्मृति चिन्ह ,एवं सिवान के सभी प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
राज्यसभा में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़ा बिल पेश,क्यों?
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से निलंबित,क्यों?
मशरक सीएचसी में धरना-प्रदर्शन पर बैठीं आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाया ताला
सरकारी स्कूलों में इंटर के नामांकन में वसूले जा रहे अलग-अलग शुल्क
दो घंटे के भाषण में PM मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बोले-राहुल गाँधी
हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद
अज्ञात वाहन के धक्के से घायल साध्वी की इलाज के दाैरान मौत
बिहार : JDU पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से निकला हथियारों का जखीरा, इलाके में फैली सनसनी
गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था