Krunal Pandya on Lucknow Super Giants captaincy says I do not want to imitate anyone – IPL 2023 : प्लेऑफ के करीब पहुंचे क्रुणाल पांड्या बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आखिरी चरण के अहम मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर रहे क्रुणाल पांड्या ने कहा कि वह कप्तानी के मामले में सभी से सीखना चाहते है लेकिन किसी की ‘नकल’ नहीं करते है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नियमित कप्तान लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

क्रुणाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”केएल (लोकेश राहुल) का टीम से बाहर होना काफी निराशाजनक रहा। मैंने चुनौती को स्वीकार किया और इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं।” उन्होंने कहा, ”जाहिर है कि मैं टीम का उपकप्तान था और मुझ में कोई बदलाव (कप्तानी के दौरान) नहीं आया है। मैंने हमेशा से क्रिकेट वैसे ही खेला है जैसा कि मैं चाहता था। मैंने कप्तानी को भी उसी तरह लिया है।”

उन्होंने कहा, ”मैं किसी की नकल नहीं करना चाहता। हां, यह जरूर है कि मैं हर किसी से अच्छी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं। मैं अपने तरीके से चीजों को करना चाहता हूं।” लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है। टीम को प्लेऑफ में जगह के अगर-मगर के फेर से बचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की कप्तानी कर चुके कृणाल ने कहा, ”अगर मैं अपने तरीके से काम करता हूं तो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है। मैंने कड़ी मेहनत और एक निश्चित तरीके से क्रिकेट खेला है, और यही बात मैं इस टीम की कप्तानी करते समय भी लागू होती है।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!