आईआईटी मेंस में कृतिका पांडेय पाई सफलता
ग्रामीण क्षेत्रों के बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी कृतिका पांडेय, बधाईयों का लगा ताता
# कृतिका के सफलता पर दुरगौली एवं नौनिहाल में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार )
कहा गया है कि हौसला बुलंद हो तो सफलता कदम चूमता है। जी हां यह विल्कुल सत्य है असम्भव को सम्भव में बदलने वाली छात्रा एक साधारण परिवार मशरक प्रखंड के दुरगौली गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय राजापट्टी के स्व. केदार पाण्डेय की पोती जो माता रेणु पाण्डेय और पिता कृष्ण मोहन पाण्डेय की पुत्री कृतिका पाण्डेय ने आईआईटी जेई मेंस की परीक्षा में उच्चतम रैंक लाकर शानदार सफलता प्राप्त कर की है ।
कृतक के सफलता पर उनके पैतृक गांव दुरगौली एवं नौनिहाल छपरा में खुशी का माहौल बना हुआ है। मामा स्याम कुमार तिवारी ने बताया कि कृतिका शुरू से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील एवं मेधावी थी।
कृतिका की पढ़ाई दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित प्रतिष्ठित कान्वेंट आफ गगन भारती सिनियर सेकेंड्री स्कूल मोहन गार्डन से हुई है।कृतिका के पिता दिल्ली के प्राईवेट कंपनी में कार्यरत हैं। कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत एवं स्कूल के शिक्षकों तथा माता,पिता के अलावा नौनिहाल के परिजनों को दिया है। सफलता से मित्रों परिजनों और गांव में हर्ष है।
मामा श्याम कुमार तिवारी ने कृतिका की सफलता के लिए बधाई दी है और कहा है कि यह साधारण परिवार के बच्चों के लिए गौरव और प्रेरणा स्रोत बनी है।
यह भी पढ़े
मशरक में सामुदायिक भवन से 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
जाने क्या है पितृपक्ष , अपने पितरो को क्यों देते है जल
वाराणसी में फांसी के फंदे से झूलता मिला सिपाही, आत्महत्या से पुलिस लाइन में मचा हड़कंप
रामनगर की रामलीला में काशीराज के लिए पलके बिछाए डटे रहते थे लोग
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वल्लित कर किया पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन