केयू प्रो. सीआर जिलोवा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पढ़ा शोध पत्र
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक (बिहार):
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर सीआर जिलोवा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वाशिंगटन डीसी में ‘सामाजिक परिवर्तन कें एक साधन के रूप में कानून, भारत के विशेष संदर्भ में एक अध्ययन’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी में केयू उन्होंने शोध पत्र के माध्यम से कानून द्वारा समाज में हुए विभिन्न बदलावों की ओर ध्यान दिलाया जिसमें मुस्लिम महिला के अधिकार, मुफ्त शिक्षा मौलिक अधिकार, सूचना का अधिकार, जनहित याचिका, बाल विवाह पर रोक, लिव- इन- रिलेशनशिप, एलजीबीटीक्यू के बारे में विस्तार से बताया।
इसके साथ ही उन्होंने इसके संदर्भ में केशवानंद भारती केस, एसपी गुप्ता केस, मोहिनी जैन केस, मिनर्वा मिल केस, साहाबानो, सायरा बानो, लता सिंह, निर्भया केस तथा नवतेज जोहर केस पर प्रकाश डाला। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. सीआर जिलोवा ने दूसरे दिन के सत्र की अध्यक्षता भी की।
यह भी पढ़े
विशाल भंडारे के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन आज
चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले लगेगा सूर्य ग्रहण
अग्निपीड़ितों से मिले तरैया विधायक जनक सिंह
मशरक की खबरें : पलानी में लगीं आग, 8 बकरी समेत हजारों रुपए की संपति स्वाहा
भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी- मौसम विभाग
सिसवन की खबरें : जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा