कुचायकोट पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का किया खुलासा
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के परि०पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष कुचायकोट के निर्देशानुसार कुचायकोट थाना टीम द्वारा दिनांक 23-06-2023 को छापेमारी कर चार चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद एवं तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया। उपरोक्त चारों के द्वारा पूछ-ताछ के दौरान बताया गया है कि सभी मोटरसाइकिल चोरी का है।
बरामद सामान:-
1. हिरो स्प्लेन्डर प्रो० मोटरसाइकिल रजि० मिटाया हुआ चेचिस नं0 MBLHA10BFFHJ25664, इंजन नं०HA10ERFHJ27807
2 पैशन प्रो मोटरसाइकिल रजि० मिटाया हुआ चेचिस नं० MBLHAIOBSGHCS7 इंजन नं० HA10EVGHC59312
HAIDAGLHAE0937
3. मोटरसाइकिल रजि० नं० BR29AK4899 चेचिस नं0 MBLHAW083LHA52370 इंजन नं० 4. हिरो मोटरसाइकल रजि० मिटाया हुआ चेचिस नं0 MBLHAR070JHF45011 इंजन नं०HA10AGIHE54331 मोबाइल-04
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. दुर्गेश कुमार उम्र 22 वर्ष पे० हरिलाल भगत, सा० रामपुर माघा थाना कुचायकोट थाना जादोपुर
2. रिषभ कुमार उम्र 18 वर्ष पे0 दिनेश साह, सा० ओलीपुर,
3. सोहेल अली उम्र 22 वर्ष पे० नइम मिया, सा० डोगा होता थाना माझागढ़
छापामारी दल के सदस्य:-
1. परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साक्षी राय, कुचायकोट । 12. परि०पु०अ०नि० गोल्डेन पाण्डेय, कुचायकोट थाना
3. सि0 / 552 विनोद कुमार, सदर अनुमंडल
4. सि0 / 278 अनिल कुमार, सदर अनुमंडल
5. गृहरक्षक / 225140 श्रीनिवास कुचायकोट थाना 16. गृहरक्षक / 2409 विपिन शर्मा, कुचायकोट थाना
7. गृहरक्षक / 3428 मंजिस्टर पाण्डेय, कुचायकोट थाना 8. चौ0 5/3 घुरेन्द्र यादव, कुचायकोट थाना 9. चौ0 4/11 अमित कुमार यादव, कुचायकोट थाना
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
यह भी पढ़े
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
किसान सलाहकारों का 18वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी
सिधवलिया थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उदभेदन
सिवान : मनोज सिंह पर फायरिंग, तीन के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस दर्ज
डीएम के जनता दरबार में किसान ने लगायी नीलगाय के आतंक से निजात की गुहार
वयम राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः