नीट की परीक्षा में कुमारी अनुष्का 644 अंक हासिल कर लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट यूजी 2023 की परीक्षा में भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के भीखमपुर गांव के एक फौजी की पुत्री ने 644 अंक हासिल कर अपना परचम लहराया है । नीट यूजी में बाजी मारने वाली छात्रा कुमारी अनुष्का के पिता अजय सिंह फौज में नौकरी करते है । माता बेबी देवी गृहणी है । नीट यूजी का रिजल्ट आने के बाद भीखमपुर गांव मे जश्न का माहौल है । गांव की बेटी को डाक्टर बनने की खुशी सभी में है ।
कुमारी अनुष्का को आल इंडिया रैंक 8 , 852 है । वही जेनरल कटेगरी रैंक में 4 ,338 प्राप्त हुआ है । कुमारी अनुष्का नीट की तैयारी कोटा में रहकर कर रही थी । कुमारी अनुष्का अपने इस सफलता के पीछे माता , पिता एवं गुरुजनों को देती है । उसने कहा कि कुछ अच्छा करने के लिए परिश्रम अनिवार्य है ।
गांव की बेटी के नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने पर शिक्षक अजीत सिंह , अरविंद किशोर , मनोज शुक्ला , अमिताभ कुमार , डॉ रजनीश कुमार , डॉ अमरेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी है । अनुष्का के मामा सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि वह विलक्षण प्रतिभा की छात्रा रही है । उसे बचपन से डाक्टर बनने की शौक थी । वहीं मिरजुमला निवासी शंकर साह की पुत्री आराध्या गुप्ता ने भी 610 अंक हासिल कर क्षेत्र में नाम रौशन किया है ।
यह भी पढ़े
मलमलिया में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर
कृषि विज्ञान केन्द्र में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण शुरू
मशरक में लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत कचरा प्रबंधन दुसरे चरण का शुभारंभ
नीट परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने नाम किया रौशन
माँझी में 72 लीटर बियर लदी कार जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज : बरौली थाना की पुलिस ने छीनतई कांड का किया उद्भेदन
सिसवन बीडीओ ने पंचायत कार्यालयों का किया निरीक्षण, आरटीपीएस काउंटर बंद मिले, कर्मी नदारद