कुणाल कामरा ने फिर एक नया पोस्ट किया है

कुणाल कामरा ने फिर एक नया पोस्ट किया है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में आ गए हैं। कथित तौर पर कामरा ने एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था।
डिप्टी सीएम पर टिप्पणी के बाद शिव सैनिकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला और उस जगह पर भी तोड़फोड़ की गई, जहां पर कुणाल कामरा का शो शूट हुआ था। विवादों के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। हालिया किए एक पोस्ट में कामरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि विरोध जताने वाले कलाकारों को चुप करने का एक व्यवस्थित अभियान चलाया जा रहा है।

कुणाल कामरा की नई पोस्ट में क्या?

बुधवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट का शीर्षक उन्होंने ‘लोकतांत्रिक तरीके से कैसे एक कलाकार की हत्या की जाए’ दिया। इसमें उन्होंने इस पोस्ट में कुछ प्वाइंटस शेयर की है और कहा कि सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए ये तरीके अपनाती है। कुणाल कामरा ने अपने पोस्ट में इन पांच बातों का जिक्र किया है।

  • इतना ज्यादा आक्रोश फैलाओ की कोई भी ब्रांड उस कलाकार के साथ काम करना बंद कर दें।
  • इतना ज्यादा विवाद पैदा कर दो कि प्राइवेट और कॉरपोरेट शो भी रद कर दिए जाएं।
  • इतनी हिंसक प्रतिक्रिया दो कि बड़े मंच भी उनको मौका देने से डरें।
  • हिंसक आक्रोस इतना फैला दो कि छोटे दरवाजे भी बंद हो जाए।
  • दर्शकों को धमका दीजिए फिर और कला को अपराध बना दो।

‘फिर बच जाते हैं दो विकल्प’

इसी पोस्ट में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा कि इन सब के बाद किसी भी कलाकार के बाद केवल दो विकल्प बच जाते हैं। उन्होंने इन दो विकल्पों के बारे में बात करते हुए कहा कि या तो कलाकार अपनी आजादी गंवा दे और सत्ता के समर्थन का गाना गाने लगे। या फिर दूसरा रास्ता है कि वह चुपचाप गायब हो जाए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से राजनीतिक हथियार है, जो विरोध की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा।

पुलिस पर भी कामरा ने किया कटाक्ष

बता दें कि पूरे मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्हें दो बार थाने में पेश होने के लिए समन भी जारी किया जा चुका है। जब कॉमेडिन पेश नहीं हुए तो पुलिस उनके घर पहुंची। हालांकि, वहां पर कोई नहीं मिला।

इसके बाद कामरा ने पुलिस पर भी कटाक्ष किया। कामरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी तस्वीर साझा की और लिखा माहिम स्थित घर पर जाना समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है, क्योंकि वहां पर कोई नहीं रहता है।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अशोभनीय टिप्पणी करनेवाले स्टैंडअप कामेडियन कुणाल कामरा को आज खार पुलिस के सामने पेश होना था। लेकिन वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने माहिम स्थित उनके घर जाकर उनकी उपलब्धता की जानकारी ली।
इसी बीच उन्होंने मुंबई पुलिस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अपना समय और सार्वजनिक संसाधनों को बर्बाद न करें। मुंबई पुलिस की एक टीम कामरा के माता-पिता के घर पहुंची और पूछताछ किया। इसपर कामरा ने कहा,”ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है…”, कामरा ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ये बातें लिखी।

कामरा के खिलाफ कई मामले दर्ज

कुणाल कामरा ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताते हुए उन पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। इस मामले में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी, और उन्हें सोमवार को खार पुलिस के सामने हाजिर होना था। लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बाद पुलिस की एक टीम उनकी उपलब्धता की ‘जांच’ करने के लिए माहिम स्थित उनके घर गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दूसरी बार है जब उन्हें बुलाया गया था, और वह हाजिर नहीं हुए। अधिकारी ने कहा कि खार पुलिस की एक टीम माहिम स्थित उनके घर गई, जहां उनका परिवार रहता है, ताकि पता चल सके कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। चूंकि वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई पर जल्द ही फैसला किया जाएगा।
कामरा ने दलील दी थी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले गए थे और तब से वह आम तौर पर इसी राज्य (तमिलनाडु) के निवासी हैं, और उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का डर है। पिछले सप्ताह नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नांदगांव) में भी उनके खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर खार पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दी गई हैं, जहां शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर पहले से ही मामला दर्ज है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!