कुँवर मोनू भास्कर ने सात दिवसीय वृक्षारोपण वृक्ष वितरण का किया शुभारम्भ
पहले दिन ही लगें क़रीब तीन सौ पेड़ प्रसन्न ग्रामवासी
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ यूपीः
लोधेस्वर महादेवा निवासी युवा समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर सुपुत्र श्रीमती गुड़िया गौतम ज़िला पंचायत सूरतगंज प्रथम ने आज वृक्षारोपण के प्रथम दिवस पर ग्राम सभा लोधौरा के ग्राम रज़नापुर,आवा,छोटा रज़नापुर,बखारेपुर में अपने युवा साथियों के साथ वृक्षारोपण किया व किसानो ग्रामवसियों में लगभग तीन सौ वृक्ष वितरित किए…
साथ ही कोरोना जैसी इस महामारी के इस संकटकाल में लोगों से कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील की प्रथम दिवस के इस वृक्षारोपण के अवसर पर उपस्थित रहें रामलखन यादव शिवराम यादव बब्बू यादव शिववरन यादव राजेश यादव संदीप यादव संतराम यादव दिनेश रवि मिश्रा अरविंद अवस्थी नीरज अवस्थी अरविंद गौतम अमित गौतम शिव दर्शन प्रजापति शिवशरण प्रजापति कुलदीप चौहान शेखर राज ख़ुसीराम प्रजापति टिल्लू राधेश्याम रामकुमार प्रजापति मलखान चौहान तिरिभवन राजाराम प्रजापति राम सिंह प्रजापति मुन्ना सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें.!
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को मारा टक्कर, पीएचसी में भर्ती
मानसून का आगाज, कई इलाके में गर्जना के साथ बरसे बादल.
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर चौपाल का आयोजन
गणेश मिश्रा ने दलबदलुओं को बताया शोकेस की मिठाई.