कुवि में कला उत्सव का आज उद्घाटन करेंगे कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

कुवि में कला उत्सव का आज उद्घाटन करेंगे कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र  :

युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 10 कलाकार होंगे कार्यशाला में शामिल।

कुरुक्षेत्र, 01 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित दूसरे कला उत्सव 2024 का उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा करेंगे। उद्घाटन सत्र का आयोजन गुरुवार को प्रातः 10ः30 बजे सीनेट हॉल में आयोजित किया जायेगा। इस कला उत्सव में देश भर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 10 कलाकार भाग लेंगे।
इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभााग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग लोककला एवं संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से ललित कला एवं चित्रकला को लोक संस्कृति के साथ जोडक़र साल भर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें फाईन आर्ट कार्यशाला, रत्नावली के अवसर पर लोक कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के साथ-साथ कला उत्सव भी शामिल है। हाल ही में विश्वविद्यालय में आईआईएचएस, यूआईईटी, आईटीटीआर एवं यूटीडी में फाईन आर्ट एवं फोटोग्राफी क्लब की स्थापना भी की गई है। उन्होंने बताया कि कला उत्सव इसी कड़ी का हिस्सा है।

कला उत्सव के संयोजक डॉ. गुरुचरण ने बताया कि इस कला उत्सव में देश भर के 10 ख्याति प्राप्त कलाकार भाग लेने जा रहे हैं। उत्सव का आयोजन 2 से 5 मई को विश्वविद्यालय के क्रश हॉल में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में अमित दत्त, श्रीकांम कदम, मानस रंजन, हिम चैटर्जी, सुनील विश्वकर्मा, सुमित्रा अहलावत, लक्ष्मण प्रसाद, नवल किशोर, विजय ढोर, रविन्द्र सिंह भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में ललित कला विभाग एवं फाइन आर्ट क्लब के छात्रों को कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यशाला में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वानों के साथ फाइन आर्ट क्लब एवं ललित कला विभाग के छात्रों को चित्रकला से संबंधित अनेक सूक्ष्म पहलुओं को सीखने एवं जानने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उद्घाटन सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, ललित कला विभाग के चेयरमैन एवं कोऑर्डिनेटर प्रो. रामविरंजन, कमेटी के सदस्य डॉ. दीपक राय बब्बर सहित विभागों के अनेक शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े

घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भरना होगा 12-डी फॉर्म : सरला कौशिक 

बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सिग्रीवाल के लिए मांगा  वोट

मशरक की खबरें : उप विकास आयुक्त ने लोक सभा चुनाव को लेकर की बैठक, दिशा-निर्देश जारी

मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 1,00000 एक लाख रुपए का स्वीकृति पत्र सौंपा

Leave a Reply

error: Content is protected !!