कृषि क्षेत्र में जिले को मुकाम तक पहुंचाया केवीके
जिले के पांच गांव को गोद ले उन्नत कृषि को दिया बढ़ावा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर के कृषि वैज्ञानिकों क्रमशः वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी, कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री, डॉ हर्षा बी आर, डा नंदीशा सी वी , डा जोन्हा दाखो , श्रीमती सरिता कुमारी एवं एस आर एफ शिवम् चौबे ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत तकनीकी सहयोग से जिले के किसानों को लगभग 1 लाख से अधिक उन्नत प्रजाति के विभिन्न प्रकार के पौधों को उपलब्ध कराया है ।
केंद्र के प्रक्षेत्र में लगभग 400 क्विंटल बीज उत्पादन का कार्य भी किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चयनित पांच गांव गोरियाकोठी के सैदपुरा एवम काला डुमरा लकड़ी नवीगंज के भोपतपुर भरथिया , दारौंदा के रामगढ़ा एवं महराजगंज के सिकटिया में समर 2023 में मूंग 225 एकड़ में , रागी, तिल और कगुनी 25 एकड़ में , तथा खरीफ 2023 में धान की फसल 505 एकड़ में मक्का की फसल 55 एकड़ में एवं अरहर की फसल 35 एकड़ में तथा रवि मौसम 2023 में गेहूं की फसल 420 एकड़ , आलू 3 एकड़ , मसूर 50 एकड़ , सरसों 50 एकड़ , तथा मक्का 100 एकड़ में गोद लिए गए गांवों में विभिन्न तकनीकियों के माध्यम से लगाया गया है।
केवीके द्वारा जलवायु संवेदनशील कृषि हेंतू राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत खरीफ 2023 में धान की फसल 40 एकड़ , रवि मौसम में गेहूं की फसल 27.5 एकड़, सरसों 20 एकड़, मसूर 20 एकड़ तथा अलसी 12 एकड़ में कृषि की गई है । केवीके के तकनीकी सहयोग से जिले के विभिन्न किसानों को राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार से इस वर्ष सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
राष्ट्रीय स्तर पर मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में श्री शिव प्रसाद साहनी , सब्जी उत्पादन में श्री मुकेश कुमार को राज्य एवं जिला पुरस्कार से सम्मानित हुए , इसी क्रम में जिला स्तरीय पुरस्कार से जिले के प्रगतिशील किसान श्री राम अयोध्या प्रसाद प्राकृतिक खेती के लिए एवं अन्य उत्कृष्ट कृषि में योगदान देने के लिए श्री सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार सिंह एवम सुरेंद्र सिंह सहित आदि लोग पुरस्कृत हुए।
यह भी पढ़े
कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2023 की विदाई
अपने खान पान एवं जीवन शैली में सुधार लाकर डाइबिटीज से बचा जा सकता है
बिहार प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक संपन्न…
नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से 21 लोग सम्मानित
समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं