पुलिस हिरासत में मरे युवक के परिजनों से मिले श्रम संसाधन मंत्री
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, छपरा (बिहार):
छ्परा गरख़ा के पीठाघाट में शराब मामले में गिरफ्तार शिकन्दर माँझी के परिजन से मिलने पहुचे श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम गुरुवार की शाम गड़खा प्रखंड के पीठाघाट गांव पहुंचकर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में मरे दलित आरोपित सिकंदर मांझी के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना प्रदान की।
मंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी। मंत्री ने सिकंदर मांझी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दुखद घटना है।
इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से नियमानुकूल हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
अन्य स्थानों पर भी आये दिन दलितों की हत्या किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा सरकार की तरफ से उसे बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : गणेश महोत्सव के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन
पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
रघुनाथपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है अखिलेश पाण्डेय
आसामाजिक तत्वो ने पिपरहिया चट्टी पर किराना दुकान में पेट्रोल डाल कर किया आग के हवाले
ग्रामीण चिकित्सकों ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन