बिजली के करेंट से मजदूर झुलसा,पीएमसीएच रेफर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में 11 हजार बोल्ट के तार के चपेट ने आकर एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया। बताया जाता है कि चाड़ी बाजार के आलम मार्केट में जीबी नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर गांव के सलीम अहमद का पुत्र 35 वर्षीय इश्तेयाक अहमद एक मकान के दो मंजिला पर काम कर रहा था,
तभी बिल्डिंग के पास से गुजरते हुए 11 हजार वोल्ट के तार के करेंट की चपेट में आ गया।
जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मकान मालिक सहित अन्य बाजारवासियों ने इलाज के लिए घायल मजदूर को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बिगड़ती हुई हालात को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने घायल मजदूर को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इधर परिजनों का हाल बेहाल है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 60 कांवरियों का जत्था भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए रवाना
क्या भारत में भूख की चुनौती में कुछ कमी दिख रही है?
बाघों को सुरक्षित करना क्यों जरूरी है?
लड़कियां होटल में बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में कैसे पकड़ी गईं?
अपने भाई की कलाई पर राखी 11 अगस्त को बांधें या 12 अगस्त को ?
सीएम नीतीश कुमार ने पटना जू में बाघिन के चार शावकों का किया नामकरण.
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर सिवान के प्रतिभाओं का होगा सम्मान