असम से चला मजदूर नहीं पहुंचा घर, पत्नी समेत परिजन परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
असम में ईट भट्ठा पर मजदूरी करने गये शख्स के सही सलामत घर नहीं पहुंचने पर परेशान पत्नी बंसती देवी पति अनिल राम ने मशरक थाना पुलिस को गुरूवार को आवेदन देकर सही सलामती की गुहार लगाई।
महिला किशुनपुरा गांव निवासी बसंती देवी ने बताया कि उसके पति अनिल राम को लखनपुर गांव निवासी जगरनाथ राय अक्टूबर वर्ष 2021 में ईट भट्टा पर कार्य करने के लिए लेकर चलें गये जिनसे फोन पर हमेशा बात चीत होती रहती थी उसी में 4 मई 2022 को ठिकदार जगरनाथ राय फोन कर बोलें की वे उसके पति को लखनपुर गांव के ही चनर राय के साथ गांव भेज रहें हैं पर बुधवार तक पति उसके गांव नहीं पहुंचे।
अपने स्तर से काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। महिला ने दिए आवेदन में बताया कि ठीकदार जगरनाथ राय और चनर राय ने ही उसके पति को छुपा कर रखा है। मामले में दिए आवेदन पर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
बिहार के नालंदा के एक आभूषण दुकान को हॉलमार्क का दुरुपयोग करना पड़ा महंगा
आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट
जाम से कराह रहा है रघुनाथपुर, कुम्भकर्णी नींद में सोया है प्रशासन
स्किल से ही जीवन में आएगी समृद्धि: सीए हिमांशु कुमार