आँधी पानी के रौद्र रूप से हुआ लाखों का नुकसा

आँधी पानी के रौद्र रूप से हुआ लाखों का नुकसान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):


सोमवार की अहले सुबह जिले में आये आँधी तूफान के रौद्र रूप का असर प्रखण्डक्षेत्र के भी कई गांवो में पड़ा है।इस आँधी में कई विशालकाय पेड़ देर हो गए,कई करकटनुमा मकान ध्वस्त हो गए।प्रखण्डक्षेत्र के बरियारपुर गांव की निवासी धर्मनाथ यादव,रघुबर यादव का झोपड़ीनुमा मकान ध्वस्त हो जाने से उसमे रखा अनाज भी काफी मात्रा में भींग कर खराब हो गया।इस प्रकार की सूचना प्रखण्डक्षेत्र

के कई गांवों से प्राप्त हो रही है।इस आंधी से हुए नुकसान की वजह से प्रखण्डक्षेत्र के गम्हरिया,चाँदपुर,मखनुपुर, सोनापिपर,बलुआ टोला,सादिकपुर समेत कई गांवो में बिजली की आपूर्ति देर शाम तक बाधित रही।पचरुखी पावर हाउस पर फ़ोन करने के उपरांत वहां से बताया जाता है कि तकनीकी दिक्कत की वजह से इन क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति दुरौंधा व सिसवां फीडर से की जा रही है।वहीं ग्रामीणों ने इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए सरकार से मुवावजे की मांग की है ताकि उनकी गृहस्थी की गाड़ी चलती रही।

यह भी पढ़े

अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र

मोबाइल की लत ने साल भर की बच्‍ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्‍नी  हो गई विधवा

डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम

हत्‍या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्‍पु यादव  की हुई गिरफ्तारी 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!