पंचदेवरी के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों का हो रहा छीजन
श्रीनारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी : प्रखंड में कहने के लिए तो नौ प्लस टू विद्यालय हैं। जहां से पिछले सत्र में लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास भी की है। लेकिन शिक्षकों की कमी के दंश झेल रहे हैं इन विद्यालयों में अब छात्र छात्राओं का छीजन शुरू हो गया है। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चे यूपी के तरफ रुख कर रहे हैं। बता दें कि पंचदेवरी प्रखंड में प्लस टू जमुनहां विद्यालय में मात्र 4 शिक्षक हैं। जिसमें दो हिंदी, एक इतिहास और एक राजनीति शास्त्र के शिक्षक हैं। वही प्लस टू छितौना स्कूल में आठ शिक्षक हैं। जिसमें अर्थशास्त्र के एक, हिंदी के दो, राजनीति के एक और इतिहास के एक है। इसी विद्यालय में तीन अतिथि शिक्षक हैं। जो फिजिक्स मैथ और इंग्लिश पढ़ाते हैं। प्लस टू स्कूल भठवां, तेतरिया, राजापुर, खालगांव, राजापुर महंथ, पिपरहीं, महुआवां में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है। इन सात स्कूलों में शिक्षकों के सभी पद रिक्त होने के चलते यहां से बच्चों का छीजन शुरू हो गया है। प्रखंड बीआरपी सुरेंद्र राम ने बताया कि रिक्ती के लिए जिला मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। अभी तक बहाली नहीं हो सकी है। इन विद्यालयों में स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर शिक्षा व्यवस्था को चलाया जा रहा है।