लकड़ी दरगाह के निर्विरोध उपसरपंच बने लखन ,अली अख्तर निर्विरोध बने उपमुखिया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में चौकस प्रशासनिक व्यवस्था के प्रखड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की देखरेख में बड़हरिया प्रखंड की पकड़ी, लकड़ी खुर्द, लकड़ी दरगाह, औराईं और कैलगढ़ उत्तर पंचायतों के नवनिर्वाचित मूखिया, सरपंचों,वार्ड सदस्यों और पंचों ने शपथ ग्रहण किया।
इस मौके वरीय उप समाहर्ता अनुराधा कुमारी की उपस्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से पकड़ी, औराईं, लकड़ी खुर्द, लकड़ी दरगाह व कैलगढ़ उत्तर के उपमुखिया व उपसरपंचों का निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर मौजूद वार्ड सदस्यों ने लकड़ी पंचायत के लिए उपमुखिया पद पर पानपति देवी का चुनाव किया तो पंचों ने उपसरपंच पद पर बीरबल चौधरी निर्वाचित किया।
जबकि पकड़ी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मउपमुखिया मो शहाबुद्दीन को चुना और पंचों ने उपसरपंच पद पर राधेश्याम प्रसाद का चुनाव किया।
वहीं औराईं पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्यों ने पुष्पा देवी को उपमुखिया चुना तो पंचों ने अवधेश यादव को अपना उपसरपंच चुना।
लकड़ी दरगाह पंचायत में उपमुखिया नूर जन्नत खातून बनी तो पंचों ने लखन चौधरी को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया। जबकि कैलगढ़ उत्तर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने अली अख्तर को निर्विरोध उपमुखिया चुन लिया।
वहीं कैलगढ़ उत्तर के पंचो ने माला देवी को उपसरपंच चुन लिया। इस अवसर पर पर्यवेक्षिका वरीय उप समाहर्ता अनुराधा कुमारी, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, प्रधान लिपिक अनिल सिंह,भरत प्रसाद सिंह, द्वारका राम, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय, एएसआई राजकुमार कश्यप, एएसआई संतोष कुमार के साथ ही संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव और ग्राम कचहरी के सचिव मौजूद थे।
उपमुखियों व उपसरपंचों के निर्वाचन के बाद उनके समर्थकों ने फूल -मालाओं से लादकर अपनी खुशी का इजहार किया।स्वागत किया. बड़हरिया के बीडीओ श्री गिरि ने बताया कि यह मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच के शपथ ग्रहण व उपमुखिया व उपसरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक चलेगी। इस अवसर पर मुखिया कौलेश्वर महतो,संजय प्रसाद, श्रीराम साह, राम इकबाल साह, आलमगीर ,सरपंच संतोष चौहान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
समाज सुधार अभियान आम लोगों के लिए कारगर सिद्ध होगा : मुरारी सिंह
पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छ कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा : बीडीओ अंजू कुमारी
जनसामान्य के हित के लिए हो पत्रकारिता के बदले स्वरूप का उपयोग- राकेश प्रवीर
नव निर्वाचित मुखिया-सरपंच लिए शपथ, कर्ण कुदरिया और चांद कुदरिया में उप मुखिया,उप सरपंच का हुआ चुनाव