लखीसराय जिले के डीएम रजनीकांत ने स्वैतच्छिक सेवानिवृत (वीआरएस) ले लिया, एसपी काम्या मिश्रा IPS ने भी मांगा है वीआरएस
बिहार के लखीसराय जिले के डीएम रजनीकांत ने स्वैतच्छिक सेवानिवृत (वीआरएस) ले लिया है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उनके आवेदन को मंजूरी दे दी गई है। उन्हें 1 सितंबर 2024 से रिटायर माना जाएगा। 25 अगस्त को उन्होने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था।
जिसे नीतीश सरकार ने अगले ही दिन यानी आज 26 अगस्त को मंजूर कर लिया।बिहार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस काम्या मिश्रा ने भी इसी महीने इस्तीफा दिया था। वो दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनाता हैं। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण बताए हैं। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर केस में बनाई गई एसआईटी को काम्या मिश्रा ही लीड कर रही थीं।
और बहुत जल्द इस केस का खुलासा भी हो गया था।लेकिन अचानक उनके इस्तीफे पर पुलिस विभाग में चर्चा तेज हो गई है। आईपीएम काम्या ने एक साल पहले भी इस्तीफे की पेशकश की थी। आपको बता दें। 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा महज 28 साल की हैं। 22 साल की उम्र में उन्होने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएसपी की परीक्षा क्लियर कर ली थी।
ओडिशा की मूल निवासी काम्या ने अखिल भारतीय रैंक 172 हासिल की थी। पुलिस सेवा की शुरूआत में उन्हें हिमाचल कैडर आवंटित किया गया था।काम्या मिश्रा ने अपराध जांच विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एएसपी (सदर) और एएसपी (सचिवालय) के रूप में भी काम किया है। वो शुरुआत में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में तैनात थीं। काम्या के पति अवदेश दीक्षित भी आईपीएस अफसर हैं, जो वर्तमान में सिटी एसपी (मुजफ्फरपुर) के रूप में तैनात हैं, दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
यह भी पढ़े
कुख्यात और उसका भाई हथियार के साथ गिरफ्तार:कटिहार में राइफल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी
रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
पोखरा में डूबने से युवक की मौत
चाकूबाजी में एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रुप से घायल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा