Breaking

लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार 

लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के लखीसराय के जंगलों में पुलिस के लगातार सर्च अभियान को उस समय बड़ा मुकाम मिला जब पुलिस ने बरमसिया के जंगल से हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. चानन पुलिस ने एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से ये कामयाबी हासिल की.

 

दिनेश कोड़ा के खिलाफ कई केस दर्जः जानकारी के मुताबिक लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर नक्सल एसपी अभियान के नेतृत्व में लखीसराय के जंगलों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के तहत बरमसिया जंगल से हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.नक्सली दिनेश कोड़ा के खिलाफ के कजरा, चानन एवं पीरी बाजार थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं.गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलताः लखीसराय को कई दिनों से दिनेश कोड़ा की तलाश दी.

 

बरमसिया जंगल में दिनेश कोड़ा के होने की खबर के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया. इस सर्च अभियान में एसएसबी और एसटीएफ की टीम भी साथ थी. जहां सर्च अभियान के दौरान दिनेश कोड़ा पुलिस जवानो को देख भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि जिसकी तलाश शिद्दत से की जा रही थी वो दिनेश कोड़ा यही है.

 

एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बरमसिया जंगल से दिनेश कोड़ा को गिरफ्तार किया. दिनेश कोड़ा पर चार मामले दर्ज हैं.जिसमें डबल मर्डर, सुरक्षा बलों पर फायरिंग, लेवी के लिए ट्रक जलाना शामिल है. गिरफ्तार नक्सली दिनेश कोड़ा इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा एवं टुनटुन कोड़ा का सहयोगी है और फिलहाल पुलिस से बचने के लिए बाहर काम करता था.मोतीलाल, एएसपी अभियान, लखीसराय

यह भी पढ़े

एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार

जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग

फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग

अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल

हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!