सारण के कोठेया नाराव सूर्य मंदिर कुंड मे लाखों व्रतियों ने डुबकी लगाकर दिया अर्घ्य
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सूर्य कुण्ड मे व्रतियो ने डुबकी लगाकर अर्घ्य अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।कोठिया-नरांव के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर के प्रांगन स्थित सूर्यकुण्ड के चारो तरफ से सैकडो व्रतियो ने डुबकी लगाकर अर्घ्य अर्पित करने के बाद सूर्यमंदिर मे जाकर पूजा अर्चना की और भगवान सूर्य के दर्शन व पूजा किए।इसके बाद अपने स्थान पर बैठ श्रीशोप्ता का
पूजन की।इस अवसर पर भगवान सूर्य और छठी मैया से अपने व परिवार तथा बंधु-बांधवो की नित्य प्रगतिशीलता व सुख-शान्ति समृद्धि के लिए प्रार्थनांए की।इसके बाद कथा श्रवण कर हर्षोल्लास के साॅथ कोसी भरने और रात्रि विश्राम के लिए घर लौटी।जिन व्रतियो के
मनोकमना पूर्ण हुए थे उन्होने भी सूर्यमंदिर पर छठ किया और विशेष पूजा अर्चना से भगवान सूर्यदेव को प्रसन्न की।व्रतियो और उपस्थित दर्शको तथा भक्तो ने भगवान सूर्यदेव के दर्शन के बाद संत महात्माओ से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़े
थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल दरोगा नपा
आश्चलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने पर्यटक सरोवर के किनारे दिया अर्घ्य
मांझी की खबरें : नहाने के दौरान बच्चा डूबा
सांस्कृतिक जागरण, समेकन और एकात्मकता ही राष्ट्रीय अस्मिता के स्वबोध के प्रमुख आधार हो सकते हैं!
छोटे जल निकायों का पुनरुद्धार कैसे होता हैं?
तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर थाने में शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप