कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गण्डक नदी में लाखों लोगों ने किया स्नान
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर, गोपालगंज, (बिहार)
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गण्डक नदी में स्नान करने का सात दिवसीय मेले का उद्घाटन हुआ। मेला का उद्घाटन गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार एवं खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने फीता काटकर मेले की शुरुवात किया।
तदोपरांत दोनों मंत्रियों , भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार को नमामि गंगे का मोनोफेस्टो तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l मोके पर सहित सैकड़ों लोगों ने डुबकी लगाकर ॐ गंगे के समक्ष महाआरती कर माँ की वंदना किया। महाआरती एवं उद्घाटन के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर अन्न एवं मुद्रा दान किया
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर अन्न एवं मुद्रा दान किया। गण्डक नदी में डुबकी लगाने के लिए चंपारण, मुजफ्फरपुर,सिवान, गोपालगंज,सहित विभिन्न जिलों से लाखों की भीड़ देखी गयी। साथ ही मेले में लकड़ी, लोहा, श्रृंगार, सहित लग्न के शुभ अवसर पर विभिन्न सामानों की खरीददारी की। मेले में काठ, लोहा, एवं अन्य सामानों की खूब बिक्री हुई।
श्रद्धालु अलुआ, सुथनी, मुल्ली सहित सातू भी रश्म के अनुसार पान किया। खेल तमाशों, झूलों सहित अन्य खेल भी श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठा। मिलाजुलाकर शुक्रवार को मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
बटुकेश्वर दत्त: एक क्रांतिकारी की दर्दनाक कहानी, जिन्हें आजाद भारत में न नौकरी मिली न ईलाज!