बिहार के सीवान में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान से लाखों की चोरी

बिहार के सीवान में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान से लाखों की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति पर किया हाथ साफ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर सोना चांदी समेत लाखों रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर ली। घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत कायम हो गया है। घटना के बाद व्यवसायियों ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबारी बाजार की है।

वहीं घटना के संबंध में ज्वेलरी शॉप के मालिक राजकुमार प्रसाद ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था। बुधवार की अहले सुबह बाजार के लोगों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि आपके ज्वेलरी शॉप का स्वेटर टूटा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वह आनन-फानन में भागते हुए रानीबारी बाजार पहुंचे।

इसके बाद अपने दुकान के अंदर जाकर देखा तो हक्के बक्के रह जाए। अज्ञात चोरों ने उनके दुकान के शटर तोड़कर लोहे का अलमीरा लेकर फरार हो गए थे। दुकानदार ने बताया कि अलमीरा के अंदर रखें 2 किलो चांदी,10 ग्राम सोने का जेवर समेत करीब 2 लाख से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है।

कन्हैया ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

बताते चलें कि दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबारी बाजार पर स्थित कन्हैया ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। शातिर चोरों ने देर रात्रि दुकान का शटर काटकर घटना को अंजाम दिया। इधर घटना में दुकान मालिक के शिकायत पर मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। चोरी की घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में काफी रोष देखी जा रही है।

चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति पर किया हाथ साफ

सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू गांव के पठान टोला में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखें 2 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी समेत करीब चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।

घटना में पीड़ित महिला की पहचान पठान टोला के रहने वाली भोला खान की 45 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में महिला ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि वह अपने घर पर नहीं थी किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। देर रात्रि जब घर पहुंची तो उसे पता चला है कि अज्ञात चोरों ने उनके मकान के अंदर कमरों में सारा सामान बिखेर दिया था। इसके बाद में ही लग रही है शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। महिला ने बताया कि उनके कमरे रखे गये करीब 2 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी,झुमका इत्यादि की चोरी हो गई है।

वहीं घटना के बाद एमएच नगर हसनपुरा थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि वह घर पर अकेले ही रहती है। पति बाहर में रहकर राजमिस्त्री का काम करते है। घटना की रात जब वह घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। महिला आरोप लगाई है कि गहने रुपये उसके घर में नहीं है। मामले की जांच कर रहे है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!