पंचतत्व में विलीन हुए सीवान के हसनपुरा का लाल शिवजी यादव

पंचतत्व में विलीन हुए सीवान के हसनपुरा का लाल शिवजी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

एक झलक पाने के लिए दर्जनों गांवों के लोगों की उमड़ी जनसैलाब

पूरा वातावरण भारत माता की जय व शिवजी यादव अमर रहे के नारों से गूंजा इलाका

श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशीष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार):


सीवान जिले के एमएच नगर थाना व हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू के लाल और जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीमा सुरक्षा बल के एएसआई शिवजी यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तेलकथू पहुंचा। पार्थिव शरीर को पहुंचते ही पूरा इलाका भारत माता की जय, शहीद शिवजी यादव अमर रहे के नारे से गूंज उठा। इस दौरान दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की भीड़ अपने जाबांज बहादुर सिपाही की एक झलक

पाने के लिए जुटी रही। वहीं, शव के पहुंचते ही गांव में परिजन बार बार बेसुध हो जा रहे है। गांव में परिवार व आम लोगों के दर्शन के बाद उनका शव यात्रा निकाली गई। जहाँ साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी शहीद जवान शिवजी यादव को विदा किया। बीते 16 दिसम्बर को जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में उनके सीने में गोली लगी थी।जिनका इलाज के दौरान 92 बेस आर्मी अस्पताल में 24 दिसम्बर को निधन हो गया था।

हजारों लोग एक झलक पाने के लिए थे बेताब

जानकारी के मुताबिक शहीद जवान सीमा सुरक्षा बल के एएसआई शिवजी यादव का पार्थिव शरीर बीएसएफ के साथी जवानों के द्वारा, बीएसएफ की स्पेशल गाड़ी से रविवार की सुबह उनके पैतृक गांव तेलकथू लाया गया। इस दौरान सुबह से ही इलाके के हजारों की संख्या में लोग रास्ते में जगह जगह भारतीय तिरंगा झंडा के साथ रैली निकालकर भारत माता की जय, शिवजी यादव अमर रहे, के नारे लगाते रहे। वही उनके पार्थिव शरीर की गाड़ी के साथ साथ भी हज़ारों की संख्या में लोग पैदल चलते हुए भारत माता की जय,शिवजी यादव अमर रहे, के नारे लगाते रहे। जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। अपने बहादुर जवान शहीद शिवजी यादव के एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे।

15 दिन पहले बड़े बेटे की शादी के लिए शौक से तय किए थे दिन

पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही उनकी बेटी अपने पिता के शव के साथ लिपटकर रोने लगी।अपने बड़े बेटे का शव देखकर उनके पिता रामाशीष यादव बेसुध पड़े हैं। तीनो छोटे भाई व दोनो बहन, पत्नी बेटे सभी बेसुध हैं। बताते चले कि, वे चार भाई और दो बहन हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटी की शादी पहले हो चुकी है। 15 दिनों पहले वे अपने छोटे भाई की तबियत खराब होने पर घर आये थे।जहां अपने बड़े बेटे रवि कुमार की शादी के लिए बड़े शौक से दिन तय करके वापस ड्यूटी पर गये थे। लेकिन उन्हे यह क्या पता था कि बेटे की शादी देखना उनके नसीब में नहीं है।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विलीन हुए शिवजी यादव

उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तेलकत्थु में परिवार व आम लोगों के दर्शन के बाद उनकी शव यात्रा शुरू हुई। जिसमें सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, जदयू नेता अजय सिंह,पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, हसनपुरा बीडीओ राजेश्वर राम,थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। उनके शव के साथ आये साथी जवानो ने सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उनके बड़े बेटे रवि कुमार ने उन्हें मुखगिन दी। इस दौरान पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल सुबहानी बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव.

सीजेआइ एनवी रमना ने बताया, भारतीय न्यायपालिका के लिए क्या हैं नई चुनौतियां?

पीएम मोदी ने किया मन की बात.

18 राज्‍यों में पहुंचा ओमिक्रोन, 442 हुई इस वैरिएंट के संक्रमितों की संख्‍या.

Leave a Reply

error: Content is protected !!